Anniversary Wishes For Wife In Hindi

Anniversary Wishes For Wife In Hindi

 

1.  Anniversary Wishes For Wife In Hindi

प्यार शब्द ही अपने आप में एक जादुई शब्द है। (Anniversary Wishes For Wife In Hindi) जब कभी भी कोई आपकी प्रसंसा करता है तो दिल में एक अनायास ही ख़ुशी, एक अनायास ही दिल में गुदगुदी सी होने लगती है, जैसे-जैसे वह हमसे प्यारी-प्यारी बाते करता है हम उसके क़रीब अनायास ही खींचे चले जाते है, अगर वह सख्श आपकी वाइफ है तो फिर सोने पे सुहागा है, तो मेरे दोस्तों आज हम आपके लिए, आपकी प्यारी पत्नी को खुश करने के लिए हैप्पी एनिवर्सरी कोट्स लेकर आये है, दोस्तों ये सच है की जब आप किसी को दिल से चाहते है, तो आप उसके बिना एक पल भी रहना नहीं पसंद करते।

2.  जब पहली बार कभी हम एक दूसरे से प्यार भरी बाते करते है,

तो हम अपने शब्दों को भूल जाते है एक दम हड़वड़ा से जाते है, खामोश हो जाते है- ऐसा लगता है जैसे- हमारा गाला सूख रहा हो, हमारे सारे शब्द मौन हो जाते है, दुर्भाग्य से, हालांकि, जब आप अपने पार्टनर के आमने-सामने होते हैं, तब हम किसी और बस्तु बॉक्स को घूरते हैं, या कागज पर कलम लगाने की कोशिश करते हैं, ऐसा पहली बार में होता है,

ऐसे में अपने प्यार की परिभाषा को व्यक्त करने के लिए सही शब्द ढूंढना

आपके लिए सबसे मुश्किल कामों में से एक होता है।

तो दोस्तों हम अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह करते हैं।

जैसे: तुम दिव्य प्रकाश हो जिससे मेरी आत्मा का जन्म हुआ है – तुम मेरे हृदय के सूर्य हो, मेरे प्रेम के चंद्रमा और मेरे सपनों के सभी सितारे हो। तो दोस्तों पसंद करे हमारे ये खूबसूरत प्यार भरे सन्देश भेजे अपनी वाइफ को और जित ले आपने पार्टनर का दिल। 

Anniversary Wishes For Wife In Hindi

3.  Love Moment-

 

जीवन में आपको ढेर सारा प्यार मिले।
आपको दुआ खुशियों का संसार मिले।
हम आपसे बेइंतहा मोहब्बत करते है
हमें आपकी मोहब्बत का इज़हार मिले।

 

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ
आपका प्यार का रिश्ता और होता रहे ख़ास
उड़ जाये सारी उदासी चेहरे की आपकी
आपके जीवन में खुशियों का सदा रहे वास

 

मुझे तुमसे प्यार हो गया और क्या मांगे रब से,
तुमसे मिलकर दिल खुश है क्या मांगे रब से,
मुझे दुनिया में सब कुछ मिला है, आपके प्यार से
जिंदगी में हर खुशियां तुमसे मिल कर हुई।
और क्या मांगे रब से, Happy Anniversary

 

आपकी ख़ुशी से ही नहीं आपके ग़म से भी रिस्ता है मेरा,
मेरा संबंद आपकी रूह से रूह का तक रिस्ता है मेरा,
में आपसे अपनी मोहब्बत लब्जों में व्य नहीं कर सकता,
आप ज़िंदगी है मेरी, आप दिल का अनमोल हिस्सा है मेरा,

 

ये मत कहना कि तेरी याद से हमने रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद अकेला रह गया पर दिल को अकेला नहीं रखा,

 

ज़िन्दगी में तेरे आने से हमें हर मंजिल हर मुकाम मिला,
लक्की है हमारी किस्मत हमें आपके प्यार का जाम मिला,
आपने हमारे जीवन को इतने प्यार-मोहबत से भर दिया,
लगता है जैसे ईश्वर से की गई प्रार्थना का फल मिला,
Happy Anniversary My Lovely Wife

 

हर दिन और रात हमारे आपके है,
दिल के हर ख्वाब हमारे आपके है,
हम उम्र भर न छोड़ेंगे साथ तेरा
हम हर लम्हा सिर्फ़ आपके है,
Happy Anniversary My sweet Wife

 

 

How To Write A Article For Blog In Hindi

blog kaise banaye step by step in hindi

 

Leave a Comment