Bhakt Aur Bhagwan Ki Shayari

Bhakt Aur Bhagwan Ki Shayari

 

नमस्ते दोस्तो, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, लेटेस्ट भक्त और भगवान कोट्स हिंदी में, आप इन कोट्स को पढ़कर भक्ति भाव विभोर हो जाएंगे, भेजिए आपनो में और बढ़ाए प्यार का अनमोल रिश्ता। ब्यूटीफुल कोट्स (bhakt aur bhagwan ki shayari, bhakt aur bhagwan quotes, bhagwan ji ki shayari in hindi, bhagwan ki shayari hindi mein, bhagwan ki shayari hindi mai, bhagwan ki shayari in hindi, bhakt bhagwan shayari, bhagwan ki shayari,)

 

 

 

अंगारों पर चलकर कुन्दन बनते है।
सच्ची राह पर चलकर महान बनते है।
सुख में सब कुछ मिल जाता है _मित्र।
लेकिन दुःख में सिर्फ़ भगवान मिलते है।

 

भक़्त।
कन्हैया को एक दिन रो कर पुकारा
कहा उनसे जैसा हूँ, अब हूँ तुम्हारा
भगवान।
बो बोले ऐसे कोण से साधन किये तूने क्या हैं।
भक़्त।
में बोला किसे तुमने साधन से तारा

भगवान।
बो बोले तूने दुनिया में आकर कुछ अच्छा किया क्या है।

भक़्त।
में बोला अब हूँ जैसा हूँ आखिर हूँ तो तुम्हारा।

भगवान।
बो बोले अरे जरिया तेरा मुझ तक क्या है।
भक़्त।
में बोला ऋग बिंदु का है सहारा।

भगवान।
बो बोले परेशां हूँ में तेरी बह्स से
भक़्त।
में बोला ठीक है तो अब भेजना मत दुबारा।

 

Bhakt Aur Bhagwan

 

आपके साथ से प्रभुः हर मुश्किल आसान है
हाथ नहीं छोड़ना प्रभुः किसी भी इम्तिहान में
आपके ही चरणों में प्रभुः मेरी पहचान है
में खो ना जाऊँ कहीं मालिक इस जहान में

 

मन को तुलसी चंदन बना लिया
ह्रदय को वृन्दावन धाम।
साँस – साँस राधे पुकारे
रोम – रोम कहे श्याम।

 

हर बन्दे की हर नस्ल की पहचान जानता है।
जो कुछ है तेरे दिल में बो सब राज़ जानता है।
तू क्या बताएगा उसे ख़बर अच्छे बुरे हालातों की
मालिक है बो, तेरे हर रूप की औकात जानता है।

 

गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारो में
इसलिए भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में
बाप्पा मोरिया। …

 

बैरागी बन जाओ तो जग छूटे
सन्यासी बन जाओ तो तन छूटे
हो जाओ अगर कृष्ण प्रेम के दीवाने
तो आत्मा के सारे बन्धन छूटे

 

भक्त : भगवान जी आपके लिए १००, वर्ष कितने समय का होता है।
भगवान : बेटा १ सेकण्ड के बराबर
भक्त : तो भगवान जी आपके लिए १ करोड़ रुपय कितने का हुआ
भगवान : बेटा १ रुपय के बराबर
भक्त : तो भगवान जी Pless मुझे आपका १ रुपया दीजिये ना
भगवान : बेटा १ सेकण्ड रुकना में अभी आता हूँ

 

जब ग़मो ने मुझको घेरा
प्रभु जी मेने तुमको टेरा
सब हाल आपको सुनाकर
माया दुनियाँ से मुँह फेरा

 

जीवन में बहुत कुछ खोया मैंने
वह मेरी नासमझ – नादानी थी
और जो कुछ भी मिला है रब से मुझे
वह मेरे रब की महेरबानी थी…

 

ईश्वर की भक्ति और भरोसा इतना करो
संकट हम पर हो और चिन्ता भगवान को

 

बस इतनी मेहरबानी बनाए रखना
न चल सकूँ अज्ञान के पथ पर कभी
मुझे अपनी कृपा का दास बनाये रखना
जों रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना

 

 

हाजरो की तक़दीर प्रभु तेरे पास है
सारी दुनिया की तस्वीर तेरे पास है
फिर मेरी झलक क्यों तुझे दिखाई नहीं दी
ज़िंदगी की सारी पूँजी तो प्रभु तेरे पास है

 

मुझे तैरने दे मेरे मालिक
या अब बहना सिखा दे
माफ़ कर के सारी खाताये
मुझे तेरी रज़ा में रहना सिखा दे

 

मुझे दुनिया से प्रभु लड़ना सिखा दे।
मुझे दुःखो के पार जीना सिखा दे।
कोण सी मेरी भूल से नाराज़ रहता है तू
मुझे भी दो पल के लिए हसना सिखा दे।

 

 

Blog Kaise Banaye Step By Step | Blogger Kya Hai

Gift Shayari For Girlfriend In Hindi

Leave a Comment