Blog Kaise Banaye Step By Step | Blogger Kya Hai | Blogging Hindi

Blog Kaise Banaye Step By Step | Blogger Kya Hai | Blogging Hindi

 

 हेलो डिअर फ्रेंड्स, ( Blogger Kya Hai, blog kaise banaye step by step, blog se paise kaise kamaye, blog kaise banaye hindi, blog kaise banaye, blog kaise likhe, blogging kaise kare, free blog se paise kaise kamaye, blog se paise kaise milte h, online paise kaise kamaye, mobile se paise kaise kamaye, blogging se kitna paisa milta hai, )  अगर आप अपनी वेबसाइट या एक अच्छा सा ब्लॉग बनाना सोच रहे है, और गूगल पर सर्च कर रहे है ब्लॉग की जानकारी तो आप सही साइट पर है जी हा डिअर फ्रेंड्स आज हम आपको ब्लॉग क्या है, ब्लॉगर क्या है, ब्लॉगर किसे कहते है, ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए, ये सारी जानकारी आपको आपकी पसंद भासा हिंदी में मिलेगी,

 

Q. 1 Blog Kaise Banaye Step By Step

1.  एक अच्छा वेबसाइट

हम आपको स्टेप – बय स्टेप बताएँगे, की एक अच्छा वेबसाइट एडमिन कैसे बने, दोस्तों सबसे आप जान ले की ब्लॉग दो प्रकार के होते है, जिनमे से एक फ्री और एक के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते है, आप ब्लॉगर से कैसे एक अच्छी वेबसाइट तैयार कर सकते है,और एक खुद का अच्छा बिज़नेस बना सकते है, तो डिअर दोस्तों आपके प्रशन के अनुसार  हम शुरू करते है

 

(A)  :  ब्लॉग की परिभाषा 

ब्लॉगर का स्थान एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर व्यक्ति स्वयं आपने ज्ञान के अनुसार अपने विचार दर्शाते है, जहां पर आप अपने डाटा, अपना ज्ञान , आपने विचारो को प्रस्तुत करते है, आपने आर्टिकल कंटेंट लिखते है उसे ही ब्लॉग कहते है, विजिटर की खोज के अनुसार गूगल पर जो रिजल्ट आता है ब्लॉगर है उद्धरण :  जैसे – आपने गूगल पर एक वर्ड सर्च किया है – ब्लॉगर क्या है,  इमेजेज के अनुसार रेड बॉक्स में जो लिंक है वह ही ब्लॉगर होता है वेबसाइट में इसे ही डोमेन के नाम से जानते है,

 

Q. 1 ब्लॉगर क्या है, ब्लॉगर किसे कहते है

Q.  2 ब्लॉग से इनकम कैसे होती है

ब्लॉगिंग करके आप कैसे, अच्छे पैसे कमा सकते है – दोस्तों ऐसे कई हजारों ब्लॉगर है, जो डेली अपने ब्लॉग की इनकम से हजारों डॉलर प्रतिदिन प्रतिमाह कमाते हैं, एक ब्लॉग बनाने के बाद अच्छा समय देना होता है , ब्लॉग बनने के बाद हम उसमे पोस्ट को बढ़ाते है,  १००० से ऊपर अगर आपके विजिटर आते है तो आप Google,

 

Q2.  Blogging kaise kare

2.  1  गूगल एडसेंस का कोड

आपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाकर अपनी Earning स्टार्ट कर सकते है,  Blog अर्निंग के लिए आपको गूगल एडसेंस का अकाउंट खोलकर आपने ब्लॉग में गूगल एडसेंस का कोड लगन होता है, जिसके विज्ञापन के आधार पर आपकी Earning होती है, ( गूगल एडसेंस का कोड कैसे लगाए )  सबसे पहले आपको एक जीमेल की जरूरत होती है,

 

2, 2  Gmail Id Kaise Banaye,

इसके लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरता पड़ेगी  ( अगर आपके पास जीमेल आई डी पहले से है तो आप फ्री ब्लॉग बड़ी आसानी से बना सकते है, चलिए हम आपको स्टेप बय स्टेप ब्लॉग बनाने में मदत करते है, हमारे ब्लॉग को पड़ते रहे  यह पोस्ट थोड़ी लम्बी हो रही है, क्या करे डिअर फ्रेंड्स, पर में चाहता हूँ  की आप तक जो भी जानकारी जाये बिलकुल सही जानकारी जाये – आपके साथ थोड़ा वक़्त लगे पर  आपको कभी घटा न हो, तो डिअर शुरु करते है। …   Blogger Create Account

 

Q.3 ब्लॉग कैसे बनायें स्टेप बय स्टेप :   –

Q. Digitalmindwork

सबसे पहले हम गूगल सर्च इंजन में – ब्लॉगर सर्च करते है  http://www.blogger.com/  इस लिंक पर क्लिक करके आप ब्लॉगर पर पहुंच सकते है, Create Your Blog पर क्लिक करे  अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप Sign In पर क्लिक करे इमेज को फॉलो करे बॉक्स में रेड कलर पर क्लिक करे,  Sign In पर क्लिक करने पर आपको कुछ इस तरह एक बॉक्स  दिखाई देगा अब अपना जीमेल आई दी  रेड बॉक्स के अंदर डाले और नेक्स्ट (Next )  पर क्लिक करे, अगर जीमेल नहीं है तो फिर आप  Create अकाउंट  पर क्लिक करे और एक नाइ जीमेल बनाये  इमेज को फॉलो करे। 

 

⇓⇓

Blog kya hai, blog kaise banaye step by step, blog se paise kaise kamaye, free blog se paise kaise kamaye, Blogger Kya Hai, Blogging Hindi,

 

Blog Kaise Banaye Step

Image के अनुसार अब आपने पासवर्ड डालें  और Next पर क्लिक करे, अब आप Fast Me आपने 1 Title में आपने टाइटल भरे, जो भी आप आपने ब्लॉग का नाम देना चाहते है, अब आप उसके एड्रेस में भी उसी नाम को भर दीजिये २ Address ३ अब आप आपने अनुसार कोई भी थीम सेट कर ले ३ Theme और Create Blog पर क्लिक करे, दोस्तों अगली पोस्ट में हम आपको Step By (ON Page  SEO AND OFF Page SEO ) स्टेप बाय स्टेपऑन पेज ऑफ पेज  जानकारी देंगे,  Blog Me Ham ON Page AND OFF Page Kese Teyar Kare

 

⇓⇓

 

Blog kya hai 

  1. On Page Seo Kaise Kare
  2. 1. Off Page Seo Kaise Kare

On Page Seo In Hindi

तो डिअर फ्रेंड्स अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार है अब आपको अपने अनुसार आपकी मन पसंद पोस्ट को बनाये और अगर कोई प्रॉब्लम, कोई परेशानी आती है तो हमें लिखे आपके जबाब हम जरूर आपकी हर मदद करने का प्रयास करेंगे, ब्लॉगर से सम्बंधित या SEO से सम्बंधित  Webmaster Tools एंड  WordPress से सम्बंधित या Google AdSense से कोई भी जानकारी के लिए हमे लिखे आपके जबाब हमें आपकी मदत करने का सुभाग्य मिलेगा, अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है, तो सब्सक्राइब करें हमरे फेसबुक पेज को लाइक करे, और इस पोस्ट को शयेर करे आपका कीमती समय देने के लिए आपका सुक्रिया, आपका समय शुभ और मंगलदाई हो। … Thankyou

 

5. Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai

 

87 thoughts on “Blog Kaise Banaye Step By Step | Blogger Kya Hai | Blogging Hindi”

Leave a Comment