Chaitra Navratri Wishes In Hindi
Chaitra Navratri Wishes In Hindi, चैत्र नवरात्रि माता रानी नव दुर्गा के 9 रूपों की आराधना की जाती है। जिससे माता रानी प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्टों का हरण कर लेती है। यह 9 दिनों तक चलने वाला पवित्र त्योहार है। मां दुर्गा की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि का हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से माता के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-आराधना और कलश स्थापना के साथ आरंभ होती है।
नवरात्रि में माता रानी के नौ दिव्य रूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्रि का पर्व आरंभ होने पर लोग अपने परिचितों और रिश्तेदारों को नवरात्रि की शुभकामना शुभ संदेश देते हैं। तो दोस्तों आप भी संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नवरात्रि के शुभ बधाई संदेश भेज सकते हैं। हम आशा करते है हमारे दुवारा बनाये गए ये सन्देश आपको पसंद आएंगे। ( Digital_Mind_Work.Com की तरफ़ से आप सभी को हैप्पी नवरात्री )
शुभ नवरात्री आई है। ख़ुशी की बहार लाई है
नव कल्पना नव शक्ति, नव दुर्गा अराधना आई है
माना लो सब आपने तरीकों से मातारानी को
भक्तो की बिगड़ी सबाराने माँ वैष्णो रानी आई है
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियों की चैत्र नवरात्री लेकर आई माँ
भीड़ भक्तोँ की देख कितनी मुस्कुराई माँ
दीप जलाओं मंगल गाओ, करो स्वागत माई का
हरी – हरी लाल – लाल चूनरी ओढ़ आई माँ
आपको चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
झूम – झूम नाचो माँ के सुन्दर भजनो को गाओ
ग़ुलाब और मोगरा की सुन्दर माला बनाओ
करलो जी भर के सेवा नौ दिन महामाई की
माँ के चरणों में कुमकुम रोली तिलक लगाओ
नवरात्रि के शुभ अवसर पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।
Chaitra Navratri Wishes In Hindi
आओ माता हम भक्तों की पुकार देख लो
छाई खुशियों की हर घर बहार देख लो
सबकी बिगड़ी बनाती है मेरी वैष्णो माँ
सज़ा है माता का प्यारा दरबार देख लो
सभी प्रिय को चैत्र नवरात्रि शुभकामनाएं
How To Send Money From Phonepe To Other Bank Account
1 thought on “Chaitra Navratri Wishes In Hindi”