Dadi Maa Birthday Wishes In Hindi (दादी जी को बर्थडे विश – करें)
Dadi Maa Birthday Wishes In Hindi, नमस्कार दोस्तों, आज हमने आपकी दादी के जन्मदिन के लिए बेहद खूबसूरत लेख लिखा है, जिसमें हमारे पास आपकी दादी जी के जन्मदिन पर एक से एक खूबसूरत शायरी है, इस दुनिया में एक माँ का दर्जा अपने बेटे के लिए सबसे ऊपर होता है, साथ ही दादी माँ – माँ का दूसरा रूप होती है _ तो फ्रेंड्स देर कैसी अब फटाफट तैयार हो जाए और शुरुआत करे हम आज आपकी की सबसे विशेष इस पोस्ट में आपको सबसे जयादा स्नेह वाली माँ – दादी माँ के जन्मदिन पर खूबसूरत सन्देश।
जिसे आप पढ़कर टेक्स – कॉपी करके अपनी दादी माँ को उनके जन्मदिन पर व्हाट्सअप कर सकते है, या आप फोन कॉल पर उन्हें विश बोल सकते है। हमारे दुवारा बनाये गए दादी और पोते के प्रेम स्नेह से भरे सन्देश आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताये। हम आशा करते है, आपको हमारे सन्देश पसंद आये होंगे। भेजे और शयेर करे। आपका कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद। आपका समय शुभ हो।
में बहुत खुशनसीब हूँ मेरी दादी जी
जो आपका प्यार पाने के लिए
परमेस्वर ने मुझे धरती पर भेजा
धन्यवाद मुझे ढेर सारा स्नेह करने के लिए
मेरी प्यारी दादी जो को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
भगवान आपने मेरी प्यारी दादी के जीवन को प्यार और दया के सागर से भर दिया है।
चाँद सितारों की तरह मेरी दादी माँ की उम्र हो, और उनकी बाहों में लाखों खुशियाँ हों,
मेरे एक पोते की ओर से मेरी प्यारी दादी को जन्मदिन की बधाई।
भगवान दादी जी के जीवन में ढेर सारी खुशियां कर दे
रब जीवन में पतझर हो अगर फिर भी बहार कर दे
रहे चाँद सितारों के जैसी लम्बी उम्र मेरी दादी माँ की
रब दादी माँ के दिल की अरमान हर विश पूरी कर दे
दादी माँ को जन्मदिन की शुभ बधाई।
हर पल आपका साथ हो हमारे जीवन में
फ़ूलों के जैसा खास हो आपके जीवन में
दादी आपको जन्मदिन बहुत – बहुत मुबारक।
अनगिनत खुशियाँ हो आपके जीवन में
माँ के जैसी मेरी हर तकलीफों को समझती दादी
मुझे हँसाने के लिए खुद नटखट बन जाती दादी
मेरी हर जरूरत का ख्याल रखती है वह मेरी दादी
मुझे माँ के डाटने पर माँ से भी लड़ जाती दादी
मेरी ऐसी प्यारी दादी माँ को जन्मदिन की बधाई।
दादी मां आपको कभी कोई दुख या बेचैनी न हो
दादी मां, आपके जीवन का हर दिन जन्मदिन हो
भगवान आपको आपके सभी पलों में आशीर्वाद दें
इसी तरह हर – दिन आपका बहुत खूबसूरत हो
हैप्पी बर्थडे माय डिअर दादी मां।
Dadi Maa Birthday Wishes In Hindi
मेरी प्यारी दादी माँ रब हमारे कहने से।
पहले ही हर दुआ कबूल करे आपकी।
दादी माँ उम्र भले बड़े तो बढ़ती रहे आपकी।
पर ये प्यारी मुस्कान सदा जवां रहे आपकी।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी दादी।
कुछ ऐसा करें चमत्कार कि हर तरफ़ बस आपका जलवा हो
प्यारी दादी माँ आपकी ज़िंदगी के चर्चे हर तरफ़ मशहूर हो
हर साँझ खूबसूरत करे और आपके कहने पर भोर हो।
आज ईश्वर करे की दुनिया में बस आपके ही नाम का शोर हो।
आपकी सभी प्रार्थनाएँ पूर्ण हों। जन्मदिन की शुभकामनाए दादी
Hindi Good Night Shayari For Girlfriend
Good Night Shayari In English For Girlfriend
Girlfriend Ki Tareef Shayari In English
Valentine Day Shayari For Girlfriend In Hindi
How To Send Money From Phonepe To Other Bank Account
Happy Birthday Mausi Wishes In Hindi | मौसी जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
2 thoughts on “Dadi Maa Birthday Wishes In Hindi”