Daily Face Pack For Glowing Skin In Hindi
Daily Face Pack For Glowing Skin
हेलो माय डिअर फ्रेंड्स, -आज में आपके लिए लेकर आई हूँ (Daily Face Pack For Glowing Skin In Hindi (10 Tips) ( डेली फेस पैक फॉर ग्लोइंग स्किन इन _हिंदी (10 टिप्स) तो आशा करती हूँ आपको मेरे दुवारा बताये गए टिप्स जरूर पसंद आएंगे, जैसा की आप सब ये जानती है आज के इस बदलते समय में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है, अपनी छवि के लिए दुनिया की भींड में एक अलग ही आकर्षण पाना चाहता है- अपनी अलग ही पहचान चाहता है,
सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। चाहे बाह महिला हो या पुरुष पर ये जरुरी चेहरे की खूबसूरती व शरीर की त्वचा को, निखारने के लिए आज हम लेकर आये है | खास आपके लिए जरूरी घरेलू नुस्खे असरदार उपाय | जिससे आप अपनी खूबसूरती का खास ख्याल रख सके |
इन बेस्ट घरेलू उपाय से आपके हाथ सर्दी में भी मुलायम व नरम रहेंगे और सुन्दर बनाने के लिए जानिए कुछ आसान उपाय जिनसे आपके हाथों की खूबसूरती बरकरार रहेगी ।….
अक्सर सुना या देखा जाता है कि सुंदर दिखने के चक्कर में कई लड़कियां है जो की मार्किट से सस्ते प्रोडक्ट लाकर आपने अपने चेहरे पर लगाती है जिसके चलते कुछ अच्छे तो कुछ खराब प्रभाव पड़ जाते है, जेसे के दाग धब्बे कम करने के बाजए और उसे बड़ा लेती है
फ्रेंड्स.. में आज आपके लिए 10 येसी बेस्ट टिप्स बताने वाली हूँ जिसका आप उपयोग करके आप अपने चेहरे को सुन्दर और मुलायम बना सकते है तो चाहलिये सुरू करते है..
Q1. जानिए चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस पैक कौन-कौन सा है
A}. 1. Tips नींबू का फेस पैक
1. एक नीबू लेना है
2. छोटा आधा चम्मच 1/2 हल्दी
3. एक चम्मच शहद लेना है
अब आपको एक आधा पका नीबू लेना है उसके बाद आपको सबसे पहले नींबू को आधा काट ले उसके दो भाग होने पर अब एक कटे भाग को थोड़ा और काट ले, बाकी का आधा शेष नींबू का पानी किसी कटोरी में निकाल ले अब एक भाग को अपने फेस पर अच्छी तरह से माल ले 10 मिनट्स बाद साफ कुनकुने पानी से अच्छी तरह से धोले
- # अब जिस कटोरी में आपने नींबू का पानी रखा है उस कटोरी में अब शहद और बताये गयी सामग्री के अनुसार हल्दी मिलाकर पेस्ट बना ले
- # अब इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। उसके बाद इसे 10 -15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। 10-15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें।
- # नींबू का रस चेहरे पर लाभ करता है
- दाग-धब्बों को कम करने के लिए
- पिंपल के जोखिम को कम करने के लिए
- मुहांसों को दूर करने में फायदेमंद है।
- यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को कम करने के लिए
- प्राकृतिक विटामिन एंटी एजिंग गुण पर्याप्त है।
नोट : कृपया ध्यान दे खटाई- खट्टा का परहेज है वह अपने चेहरे पर सीधे नींबू को न लगाए पानी में मिलकर या फिर पेस्ट ही लगाए। त्वचा में खुजली या तव्चा में इससे चकत्ते होने का डर रहता है
——————————
⇓
How To Verify Mobile Number AND Download Aadhar Card
Daily Face Pack For Glowing Skin
B}. 2. Tips मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
1. 1/2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें।
2. शहद 1/2 चम्मच
3. गुलाब जल छोटी चम्मच 1/2
4. आलू के रस चम्मच 1/2
- उपयोग की प्रणाली.. विधि :
सबसे पहले अपने चेहरे को किसी क्लींजर या साफ पानी से धो ले। फिर मुल्तानी मिट्टी और आलू शहद के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब आपको मुल्तानी मिट्टी और आलू – शहद के इस पैक को आपको अपने चेहरे पर मात्र 15 मिनट के लिए लगाना होगा। उसके बाद 15 मिन्ट्स के बाद इसे हलके हाथों से ठन्डे साफ़ पानी से धो ले उसके बाद
बताये गए समय के अनुसार अब चेहरे पर गुलाब जल की हलकी मालिश कर ले
चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए इस विधि का सप्ताह में एक बार उपयोग जरूर करना चाहिए।
नोट : कृपया ध्यान दे कम से कम 4 घंटे तक चेहरे पर कोई तेलीय पदार्थ न लगाय। इससे हमारी तव्चा पर साइड इफेक्ट होने काडर रहता है।
——————————
C}. 3. Tips हल्दी और नींबू का फेस पैक
1. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर लें।
2. नींबू रस 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर और नींबू. का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद गुणकारी होता है। नींबू का रस निकालकर मात्रा के अनुसार फेस पैक या हैंड पैक में मिला लें। हल्दी पाउडर मिलाएं, (हल्दी और नींबू दोनों एंटी-क्रिस्टल हैं) हल्दी और नींबू दोनों का पेस्ट बनाकर हाथों और उंगलियों पर मसाज करें। 10 मिनट बाद धो लें, इस प्रयोग से आप 7 दिनों में ही मुलायम और खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं। नींबू हल्दी लगाने से हमारी रूखी त्वचा को भी फायदा होता है। इससे नाखूनों से मुंहासे दूर हो जाते हैं। और रंगत भी निखरती है।
Use Of Almond Oil And Sandalwood
जिन महिलाओं और पुरुषों के चेहरे पर झाइयां या उदासी होती है। अगर ये समस्याएं त्वचा पर दस्तक दे रही हैं तो असली बादाम का तेल आपकी बहुत मदद कर सकता है। बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है। जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बादाम के नकली तेल से हमेशा बचना चाहिए, बाजार में मिलने वाले कुछ बादाम के तेल के भी साइड इफेक्ट होते हैं, आपको हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले तेल का ही इस्तेमाल करना है।
D}. 4. Tips बादाम तेल और चंदन का फेस पैक
1. बराबर मात्रा में बादाम और चंदन लें।
2. गुलाब जल छोटी चम्मच 1/2
3. हफ्ते में दो से तीन बार ग्लिसरीन से मसाज करें।
- बादाम का तेल और चंदन का प्रयोग.. विधि :
बादाम का तेल और चंदन का इस्तेमाल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। (1) बादाम और चंदन को बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीस लें, इसमें बादाम का तेल और शहद मिलाकर बारीक पेस्ट बना लें। पेस्ट बनने के बाद अपने हाथों को कपड़े से बेहतर, थोड़े से गर्म Normal नमक के पानी से धोएं। इसे साफ करें और 10 मिनट बाद बादाम और चंदन का पेस्ट लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें, ऐसा रोजाना करने से 1 हफ्ते में आपके हाथ मुलायम और खूबसूरत हो जाएंगे। हो सके तो हफ्ते में दो से तीन बार ग्लिसरीन से मसाज करें। इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी और आपको खूबसूरत निखार भी मिलेगा।
Rang Gora Karne Ka Tarika Hindi Me
Share this: Digitalmindwork
Like this:
Like Loading...
6 thoughts on “Daily Face Pack For Glowing Skin In Hindi (10 Tips)”