Emotional Father-Daughter Quotes In Hindi
Emotional Father Daughter Quotes In Hindi, एक सम्पूर्ण परिवार तभी बन सकता है जब आपके घर में एक बेटी का जन्म हो, ये रीती हमने नहीं बनाई है ये सुन्दर रीती सदियों से चली आ रही है। अब हमारा भी दायित्व है इसे हम भी निभाए, बेटियों को जन्म दे और उन्हें सुन्दर शिक्षा दे हसला दे कुछ कर दिखाने का मौका दे, हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए हमने भी किसी की बेटी को लिया है।
एक माँ के रूप में एक पत्नी के रूप में, तो डियर फ्रेंड आज आपके लिए है, Emotional Father Daughter Quotes, हम आशा करते है हमारे ये कोट्स आपको जरूर पसंद आएंगे। हमें आपके ज़बाब कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये, हम अपनी अगली पोस्ट को सीधे आप तक पहुँचा सके। इसके लिए फ्री Subscribe जरूर करें। शयेर करे और भेजें आपनो में
आने से तेरे मेरे सूने आंगन में आई बहार।
याद है मुझे तेरे नंन्हे पैरो में पायल की झंकार।
एक दूजे के दिलों का सारा हाल जान लेता है।
पिता बेटी के सुख दुःख पल में पहचान लेता है।
अक्सर चले जाते हैं बेटे मां – बाप का दिल तोड़कर।
चुपचाप रह लेटी है बेटी एक टूटी पायल जोड़ कर।
बेटियों का हर अरमान पिता है
बेटियों का आसमान पिता है
बोझ कितना भी भारी क्यों न हो, रुकता नहीं।
यह पिता का कंधा है जो कभी थकता नहीं
यही पिता मिले और गोद इसकी
आज मांग लूँ में रब से एक मंनत।
पिता की गोद ही मेरा स्वर्ग है।
मुझे नहीं चाहिए रब से जन्नत।
लोगो की भीड़ में खुद को छोटा न समझना।
जब पिता साथ हो तो खुद को खोटा न समझना।
बिन बताये हर बात जान लेते है।
पिता है मेरे हर राज़ जान लेते है।
Emotional Father Daughter Quotes In Hindi
दिव्या फूल सी मासूम कोमल है बेटियाँ
प्रेम के सुन्दर जल से सींचो इन्हे
पिता के सपनों का अरमान है बेटियाँ
पिता और बेटी के दिव्या प्रेम के रिश्ते को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
क्योंकि यह रिश्ता दिव्य प्रेम भावनाओं से संतृप्त (तरबतर) है।
मां और बेटी का रिश्ता दो दिलों का रिश्ता होता है।
बेटी माँ की लाडली, पिता की आँख का तारा होता है।
कुदरत ने बनाया है निराला प्रेम, पिता एक बेटी का।
वक्त विदाई निठुर पिता की आँख में भी पानी होता है।
दुःख में भी इनकी मुस्कान अधूरी नहीं होती है।
बेटियों की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती है।
स्नेह और प्रेम से – दोनों कुल की रीत निभाती
फिर भी ये बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती है।
आखिर कब तक रोकोगे बेटियो को आगे बढ़ने से
बेटा हो या बेटी दोनों ही एक माँ की सन्तान है
कुदरत की नेमत है ये चलता इनसे जहान है।
वह भी किसी का सम्मान है आज जो तेरी जान है।
सुन्दर पुष्प की कली है बेटियाँ।
प्यार और ईमान से भरी है बेटियाँ।
सुख – दुःख में सामान रहती है।
माँ -बाप की सुन्दर, परी है बेटियाँ।
जिस घर में जाती खुशियां भर – देती है।
बेटियाँ जीवन को बहुत खास कर देती है।
हर घर सूना लगता है एक बेटी के बिना
बेटियाँ दोनों कुलों को स्वर्ग कर देती है।
शरारत जितना भी देखूं उसकी मुस्कान
मन नहीं भरता बच्चो से दिल के अरमान
कब तक रोकोगे इन्हे जीने दो ज़िंदगी
रब की मर्जी बेटियों से चलता ये जहान
Shayari On Father And Daughter In English
How To Send Money From Phonepe To Other Bank Account
2 thoughts on “Emotional Father Daughter Quotes In Hindi”