Emotional Love Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
Emotional Love Sad Shayari In Hindi For Girlfriend, दोस्तों, आज की दुनिया में सच्चा प्यार जिसे मिल गया हो समझो उसे सब कुछ मिल गया। मतलब ईश्वर मिल गया। बहुत कम लोग होते है, ऐसे खुश नसीब जिन्हे ऐसा साथी मिलता है, जो केवल उसे ही अपना सब कुछ समझता है। अपना सारा जीवन उसी के नाम कर देता है। तो दोस्तों आप भी अपने साथी से बेइंतहा मोहब्बत करे। दोस्तों आज आपके प्यार को फिर से मानाने के लिए लेकर आये है। सैड, इमोशनल लव ब्रेकअप स्टेटस शायरी। जिससे आपका प्यार आपको फिर से मिल जाये तो दोस्तों भेजे और सेंड करे आपने लवर को। आपका कीमती समय देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। आपका समय शुभ हो।
हा मानते है, हम थोड़े से ज़िद्दी है।
पर तुमसे हम यू खफा तो नहीं हुए।
तुम न जाने मुझसे क्यों रूठ जाते हो।
तुम्हे भूल जाये इतने वेबफ़ा तो नहीं हुए।
Yes, I agree, I am a bit stubborn.
But I am not angry with you like this.
I don’t know why you get angry with me.
I am not so unfaithful that I forget you.
Emotional Love Sad Shayari
तुम अपनी मोहब्बत पर कैसा संदेह कर बेठे हो।
तुम प्यार का सच्चा मतलब फ़िजूल कर बैठे हो।
हम एक साथ जीने मरने की कसमे खाने वाले।
हमें किसी के साथ देखकर तुम भूल कर बैठे हो।
Why are you doubting your love?
You have wasted the true meaning of love.
We are the ones who swore to live and die together.
I just love you and only you
ये सच है हा माना तेरा दिल दुखाया हमने।
सिवा तेरे किसी से दिल नहीं लगाया हमने।
न जाने क्यों तुम ही रूठ जाते हो हमसे तन्हा।
आज तक तुम्हे सपन में भी नहीं सताया हमने।
This is true, yes I admit I hurt you.
I have never fallen in love with anyone except you.
I don’t know why you get angry with me alone.
Till date I have never troubled you even in my dreams.
इस नायाब दुनिया में दिवाने कहा जाये।
मोहब्बत है जिन्हे वो परवाने कहा जाये।
हम तो आशिक़ है शम्मा पर जान दे देंगे।
नहीं तो वो आये और हमारी जान बन जाये।
In this unique world who should be called Love?
Those who love are called moths.
We are lovers and will sacrifice our lives for the love fire.
Otherwise, she should come and become our life.
हमें तू यू तन्हा अकेला छोड़ कर जाने वाले।
क्या तू रोक लेगा आँखों से अश्क आने वाले।
You are going to leave me alone like this.
Will you be able to stop the tears from falling from my eyes
अच्छा एक बात बताओ मोहब्बत तो करते हो न।
अगर नहीं है इश्क़ हमसे तो निगाहें क्यों चुराते हो।
जब तुम मुझे नहीं देखते तो बेचैन क्यों हो जाते हो।
फिर इन ख़ामोश आँखों में अश्क़ क्यों भर लाते हो।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
Ok tell me one thing, you love me, right.
If you don’t love me then why do you steal glances.
Why do you get restless when you don’t see me.
Then why do you fill these silent eyes with tears.
चलो छोड़ो जाने भी दो तुम न समझोगी दिल की बातें।
हम ही जाने हमारी ये तन्हाई की राते कैसे कटती है।
तुमने पल भर के लिए प्यार किया झूठा इज़हार किया।
ना जाने बस हमारी ही चाहत तुम पर आकर रूकती है।
Come on, let it go, you will not understand the words of the heart.
Only I know how I spend these lonely nights.
You loved me for a moment and expressed it falsely.
I don’t know why my love stops only at you.
हम तो बेइंतहा मोहब्बत आज भी तुमसे करते है।
तुमको चाहते है, दिलों जान से और तुमपे मरते है।
I still love you immensely. I love you with all my heart and soul and I am dying for you.
वक़्त और हालात सदा बदलता रहता हैं।
पर सच्चा इश्क़ कभी भी नहीं बदलते है।
Time and circumstances always change.
But true love never changes. i love u
तुम चाहो तो हम आज बदल सकते है।
हम अपनी हर ख़ुशी छोड़ देंगे तेरे लिए।
इश्क़ करते है हम तुमसे बेइंतहा सनम।
तुम कहो तो हम जा भी दे देंगे तेरे लिए।
If you want, we can change today.
We will give up all our happiness for you.
We love you immensely my love.
If you say so, we will even die for you.
हा में जानता हूँ मुझसे खफा होकर तुम भी चैन से न बैठे होगे।
आंखे तो तेरी भी भर आई होंगी मुझे खिड़की से जब देखते होगे।
Love Emotional Shayari In Hindi For Girlfriend,
पता है तुम भी मुझसे नाराज़ होकर चैन से नहीं बैठती होगी।
खिड़की से मुझे देखते ही तुम्हारी भी आँखें भर आती होंगी।
Yes, I know that you too must not be sitting peacefully after being upset with me.
Your eyes must have filled up with tears when you look at me from the window.
एक लब्ज ही सही कुछ तो कह जाओ हमसे।
सच ना तुम कह सको झूठ कह जाओ हमसे।
हम समझ जायेंगे तुम्हारी मोहब्बत की क़सम।
बस एक बार तो आकर नज़रें मिलाओ हमसे।
Even if it’s just a word, say something to me.
If you can’t tell me the truth, tell me a lie.
I will understand by your love.
Just come and look into my eyes once
जिंदगी में हर प्यार में झगड़े होते हैं पर प्यार कम नहीं होता।
अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते हैं पर इंसान बेवफा नहीं होता।
There are fights in every love in life but the love does not decrease.
Yes, there are often small fights but the person is never truly unfaithful.
जो रूठ गए तो यकीं मानना फिर न मिलेंगे हम दुवारा तुम्हे।
तुम न मिले तो याद रखना अलबिदा पाओगे दुनिया से हमें।
If I get angry, believe me, I will never meet you again.
If you don’t meet me, remember that you will find me saying goodbye to this world.
जो भी हो सितम हमारे माफ़ कर दीजिये।
आप अगर हो गुस्से में हमें डाँट लीजिये।
यू तन्हा हमसे दूर जाने की बातें न करो।
जाना हो दूर तो हमारी जान ले लीजिये।
Whatever cruelty we may have inflicted, please forgive us.
If you are angry, scold us.
Don’t talk about going away from me like this.
If you want to go away, then take my life.
रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए सन्देश
माफ़ करना हमारी गलतियां हम कहते है दिल से सॉरी।
खता तुम्हारी या हमारी मांगते है दोनों की तरफ से सॉरी।
Forgive our mistakes, we say sorry from the bottom of our hearts.
Whether it is your mistake or ours, we ask for sorry from both sides.
Because we love only you
न गलती तुम्हारी न सजा हमारी
न इश्क़ हमारा न खता तुम्हारी
चलो भुला दे फिर सारी बाते।
हो जो बातें तुम्हारी तो है रज़ा हमारी।
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
Emotional Love Sad Shayari In Hindi | For Gf
Marathi Sad SMS For Girlfriend
Sad Shayari In Gujarati For Girlfriend
2 thoughts on “Emotional Love Sad Shayari In Hindi For Girlfriend”