Friend Mom Birthday Wishes In Hindi | दोस्त की माँ के लिए जन्मदिन बधाई
Friend Mom Birthday Wishes In Hindi, नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए आपने दोस्त की माँ को जन्मदिन की बधाई सन्देश लेकर आये है। माँ शब्द अपने आप ही एक दिव्या शब्द है। हर कोई अपनी माँ से बहुत स्नेह करता है। कही – कही ऐसा भी होता है की किसी कारण किसी की माँ इस संसार से किसी कारण चली जाती है। तब वह अपनी भाभी –
अपनी बड़ी बहन या मौसी व अपने किसी बेस्ट फ्रेंड्स की माँ को अपनी माँ के रूप में ख़ोज लेता है। अपनी माँ के जैसा अपनी दोस्त की माँ से भी स्नेह कर सकते है। जहां आदर सँस्कार होते है वहा प्रेम अपने आप बढ़ जाता है। अपने ख़ास दोस्त की माँ को बधाई सन्देश। में आशा करता हूँ Digitalmindwork.Com के सुन्दर कोट्स आपको जरूर पसंद आएंगे। आपके खूबसूरत जबाब भेजे हम उन्हें वेबसाइट के टॉप पर शयेर करेंगे। आपका कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद्
नमस्ते आंटी आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां
में आपके लम्बे और सुखमय जीवन की कामना करता हूँ
आपको सुन्दर जन्मदिन की शुभकामनाएं
आंटी जी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपकी सूरत में मुझे अपनी माँ नज़र आये
मेरे दिल की गहराई से। आपको दुआएं
आप हमेशा स्वास्त रहे – यू ही मुस्कुराये।
एक माँ के जैसा दुनिया में कोई नहीं
मां के चेहरे से सुंदर शायद कोई नहीं
ईश्वर नहीं देखा मेने आज तक कभी
माँ और ईश्वर में भेद शायद कोई नहीं
हैप्पी बर्थडे आंटी जी
रब आपके सारे सपने साकार करें।
कुदरत आपको ढेर सारा प्यार करें।
चाँद तारों के जैसी लम्बी हो उम्र आपकी
खुशियाँ आपका, हमेशा इंतजार करें।
जन्मदिन मुबारक हो आंटी जी।
Birthday Wishes For Friend Mother In Hindi
सूरज की हर किरण दुआ दे आपको
फूलों की कलियां सुगन्ध दे आपको
हम जो भी देंगे वह बहुत कम होगा
रब हजार वर्ष की लम्बी उम्र दे आपको
जन्मदिन की शुभकामनाये आंटी जी।
सदा खुश रहो आप तितलियों की तरह
महकती रहो आप फूलों की खुशबू की तरह
न सताए गम कोई न कभी कोई परेशानी
आपके होंठों पर मुस्कान रहे चांदनी की तरह
जन्मदिन मुबारक हो आंटी जी।
जितनी भी ख़ुशी मांगी जीवन में आपने
रब उससे भी ज्यादा खुशियाँ दे आपको
हमारी तरफ़ से बस तोहफ़े और मिठाइयाँ
रब हँसने की हर – पल दुआ दे आपको
सुन्दर जन्मदिन मुबारक हो आंटी जी।
कोई नेक करिश्मा अपनी तरफ से कर दे रब
चाँद सितारों के जैसी तू उम्र दराज़ कर दे रब
आनंद ही आनंद जीवन में, खुशियाँ हो आंगन में
मेरी प्यारी चाची का दामन खुशियाँ से भर दे रब
जन्मदिन मुबारक हो खूबसूरत आंटी।
बार – बार ऐसे खुशियों के दिन आये
हर बार – दिल नए गीत गुन गुनाये
चांदनी चमके इसी तरह आशमा में
हम फिर से बर्थडे की रस्म निभाए।
जन्मदिन मुबारक हो आंटी।
गुड मॉर्निंग आंटी जी आप सदा यू ही मुस्कुराएं।
हर बार आपकी जिंदगी में ये ख़ुशी का पल आये।
आपका स्नेह और प्रेम हम पर सदा यूँ ही बनाएं।
आपको जन्मदिन की ढेर – सारी शुभकामनाएं।
Shayari On Father And Daughter In English
How To Send Money From Phonepe To Other Bank Account
यह पोस्ट वाकई अद्भुत है! दोस्तों की मां के लिए इतनी प्यारी जन्मदिन की शुभकामनाएं पढ़कर बहुत अच्छा लगा। धन्यवाद इसे साझा करने के लिए!
thanks for visiting our website text message / http://www.digitalmindwork.com/