Happy Diwali In Hindi | Shubhkamnaye-Wishes-Sandesh

Happy Diwali In Hindi | Shubhkamnaye-Wishes-Sandesh

 

 

 

नमस्ते डियर फ्रेंड्स, आज हम आपके लिए शुभ दीवाली पर लेकर आये है। विशेष व कई प्रकार के हैप्पी दीपावली शुभकामनाये सन्देश जो आपको बहुत पसंद आएंगे। जैसे _ ( Happy Diwali In Hindi, Diwali Wishes In Hindi, Diwali Sandesh In Hindi, Diwali Ki Shubhkamnaye In Hindi, Happy Diwali Wishes In Hindi Font, Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye Hindi, Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh In Hindi, Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye Poster, ) तो दोस्तों अगर आपको हमारे ब्यूटीफुल इमेजेज के साथ दिवाली के सुन्दर सन्देश कोट्स पसंद आते है तो भेजे आपने सभी दोस्तों को शयेर करे। फेसबुक, व्हाटअप, पिनट्रेस , एंड ट्विटर पर। डिअर फ्रेंड आपका समय शुभ और मंगलकारी हो

 

 

 

खुशियाँ की बरसात लिए माँ घर में पधारी।
आपको मिले माता की कृपा अलग निराली।
सुख मिले समृद्धि मिले और मिले खुशहाली।
आपको विशेष हमारी तरफ से हैप्पी दिवाली।

 

माता लक्ष्मी की कृपा हो, जय हो जगदीश्वर की
सरे दुःख संकटों से निकालें आपको प्रभु हमारे
हर घर में ख़ुशी बरसे सबसे सुन्दर आनंद हो
माता लक्ष्मी के साथ जगदीश्वर आपके घर पधारे
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye Poster

 

मिलकर मनाये हम सब ये ख़ुशी का त्यौहार
दिवाली है खुशियाँ और समृद्धि का त्योहार।
सारे जहाँ पर माता लक्ष्मी की दया, कृपा हो ।
समेट लाये हर घर – घर में आनंद अपार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

हम सब मिलकर खूबसूरत रंगोली सजाये।
इस शुभ दिवाली को कुछ अलग मनाये।
हर घर – घर में स्वच्छता और समृद्धि हो।
आओ मिलकर हम ऐसी दिवाली मनाये।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Happy Diwali In Hindi, Diwali Wishes In Hindi, Diwali Sandesh In Hindi, Diwali Ki Shubhkamnaye In Hindi, Happy Diwali Wishes In Hindi Font,

 

हजारो जलाएं खुशियों के दिए दूर सारी कंगाली हो।
माता लक्ष्मी जी की कृपा हर घर में शुभ दिवाली हो।
महक उठे ये धरती सारी गूंझ उठे ये सारा गगन।
लाखों दुआओं के साथ आपकी शुभ दिवाली हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

एक-एक पल से सुन्दर एहसास बनता है
एहसास की मिलन से विश्वाश बनता है
विश्वास की डोर में बंधते हैं रिश्ते सारे
और फिर एक रिश्ता खास बनता है
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

आओ हम एक ऐसी दीप माला बनाएं
एक दीप से अनेक दीप जलाये
हर घर चमके खुशिया बासरसे आंगन में
एक दूजे के नाम का मिलकर प्रेम डीप जलाये
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh In Hindi

 

खुशियों की हर पल खनखनाहट हो
आपके होंठो पर हर पल मुस्कराहट हो
मेरी तरफ से दुआ है और शुभकामनाये
आपको, आपके परिवार को दिवाली मुबारक हो
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

हम आंधेरे को मिटाकर रोशनी कर दे
इस शुभ अवसर को खुशी, प्यार और शांति दे
हर तरफ़ महके खुशबू फूलों लड़ी
हम एक दूजे खुशियों को चार चाँद कर दे
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

मनाये हम खुशियों से ये शुभ त्योहार
हर घर में माँ लक्समी करे उद्धार
माता के शुभ आगमन हर गलियां हो गुलज़ार
दिवाली पर्व है खुशियों का त्योहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

हर चहरे पर मुस्कान रहे
दिल में खुशिया अरमान रहे
रूठे न कभी मुझसे कोई
माँ मेरी जग में ऐसी शान रहे
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

अँधेरे को मिटाकर रौशनी जलाये
आओ हम शुभ दिवाली मनाये
प्रभु राम का आगमन माता लक्मी को निमंतरण
बड़ो का आशीर्वाद और खुशहाली पाये
आओ हम शुभ दिवाली मनाये। ….

 

 

Happy Bhai Dooj Shayari In Hindi With Images

 

Leave a Comment