Happy Karwa Chauth Wishes
Happy Karwa Chauth Wishes, सनातनी हिंदू धर्म के अनुसार, पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों तक चलने वाला माना जाता है। पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका होता है। तो दोस्तों, आज हमारे पास करवा चौथ के लिए खूबसूरत शायरी है, जो दोनों की सच्ची भक्ति और आदर्श प्यार को दिखाती है। इस साल अपने पति और पत्नी को कुछ नया भेजें। हमने इस पोस्ट में दोनों के प्यार और भावनाओं को दिखाया है। हमें उम्मीद है कि आपको ये खूबसूरत कोट्स पसंद आएंगे। मैसेज लिखने में बहुत समय लगता है, खासकर जब वे दिल से निकली भावनाओं पर आधारित हों। प्लीज़ हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें ताकि आपको अगली पोस्ट मिलती रहे। और हमें आपके कमेंट्स के आधार पर ऐसी खूबसूरत पोस्ट लिखने की प्रेरणा मिलेगी। आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद।
Patni
मेने ये शुभ करवा चौथ का व्रत आपके लिए किया है।
पत्नी के रूप में आपने मुझे प्रेम और सम्मान दिया है।
Pati
तेरे माथे की बिंदिया हमेशा चमकती रहे।
तेरे हांथों में ये चूड़ियां यूँ ही खनकती रहे।
कभी ना होना नाराज़ जिन्दगी तुम मेरा साथ।
गोरी तेरे पैरों की पायल यू ही खनकती रहे।
Patni
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि पूरी हों सभी आपकी मंगल कामनाएँ।
करवा चौथ के अवसर पर आपको खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएँ।
Pati
सात जन्मो तक तेरा साथ चाहता हूँ।
तेरे स्नेह – प्रेम का विश्वास चाहता हूँ।
कुछ नहीं चाहिए तेरी मुस्कान सुकून है।
में बस तह ज़िन्दगी तेरा प्यार चाहता हूँ।
Patni
मेरी सबसे बड़ी तारीफ़ और सबसे बड़ा गहना वह आपका प्यार है।
भगवान से आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करना मेरा अधिकार है।
Pati
मेरी हर ख्वाहिश पूरी हुई जब भगवान ने तुम्हें मुझसे मिलाया।
जितने हसींन तुम हो मेने उतना सुन्दर सपना भी नहीं सजाया।
Happy Karwa Chauth Wishes
