Khubsurat Shayari On Life For Students
Khubsurat Shayari On Life, नमस्ते दोस्तों कैसे है आप , में आशा करता हूँ आप भी मेरी तरह मस्त और स्वास्थ्य और तंदुरुस्त होंगे भला क्यों नहीं ज़रूर। ये ख़ास मेरी सलाह है ब्रह्मचर्य 25 साल तक करें। आपके जीवन में ये बहुत बड़ा बदलाब करेगा। आपने जो ख़्वाब देखा होगा यक़ीन नहीं मानोगे पर उसे पा लेंगे आप। यदि ब्रह्मचर्य नहीं है तो आज सी ही शुरू कर दीजिये। महात्मा गौतम बुद्ध का कहना है मनुष्य तब जगा तभी सबेरा। उम्र आगे बढ़ने के मायने नहीं रखती। सही दिशा और सही समय मायने रखता है। तो दोस्तों आज हम कुछ स्पेशल लेकर आये है। शायरी – कोट्स के माध्यम से तो पेश है ( Khubsurat Shayari On Life For Students)
अपने दोस्तों में शयेर करे और उनको भी Khubsurat Shayari On Life का मौका आपके दुवारा मिलना चाहिए। दोस्तों अपने अनुभव हमें कमेंट के ज़रिये जरूर बताये। आपका अनुवभ अपना अनुवभ – जय हिन्द जय भारत।
Motivational Quotes In Hindi For Success
ये जिंदगी आपकी बड़ी खूबसूरत है।
बस, इसे – जीने का सही ढंग चाहिए।
हर कोई सपने साकार कर सकता है।
बस, – खुद से लड़ने की उमंग चाहिए।
This life of yours is very beautiful.
It just needs the right way of living.
Everyone can make their dreams come true.
All they need is the courage to fight with themselves.
Khubsurat Shayari On Life
कागज़ और स्याही पर तो अदालत चलती है दोस्तों।
पर ज़िंदगी में हर पल यहाँ परीक्षा चलती है दोस्तों।
सच है – ये कुछ फैसले हमें दिल से भी लेने होते है।
पर नमक के शहर में अपने घाव छिपा लेने होते है।
Friends, the court works on paper and ink.
But in life, there is a test every moment.
It is true – we have to take some decisions from our heart.
But in the city of salt, we have to hide our wounds.
मुझे अभी ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश है।
में खुद से ना जीत जाऊ तब – तक न कोई ख्वाइश है।
यहाँ इश्क़ तो मिल जायेगा आज नहीं तो कल आएगा।
पर इन्तहान की घड़ी में प्यार की ना -कोई गुंजाइस है।
I neither desire the moon nor the stars.
I have no wish until I win over myself.
Will find love here, if not today, it will come tomorrow.
But there is no scope for love in the hour of test.
जनता हु एक रोज मुट्ठी में होगी हर मंजिल मेरी।
इस समय मुझे खुद से लड़ना है – और पड़ना है।
गिरना और लड़खड़ाना मुझे फिर उठ चलना है।
हा इस ज़िंदगी में मुझे बस आगे ही आगे बढ़ना है।
मुझे पता है कि एक दिन हर मंजिल मेरे हाथ में होगी।
इस समय मुझे खुद से लड़ना है – और गिरना है।
मुझे गिरना है, ठोकर खाना है और फिर उठना है।
हाँ, इस जीवन में मुझे बस आगे बढ़ना है।
I know that one day every destination will be in my hands.
At this time I have to fight with myself – and fall.
I have to fall and stumble and then get up.
Yes, in this life I just have to move forward.
Student Life Best Quotes
अधिक सोचने में अपना समय, व्यर्थ मत कीजिए।
आपकी ज़िन्दगी के कुछ फैसले समय पर लीजिए।
कब बदल जाय ये समय की चाल -कौन जानता है।
जितना जल्दी हो तुम अपने लक्ष्य को साद लीजिए।
Don’t waste your time thinking too much.
Take some decisions of your life on time.
Who knows when the course of time will change.
Set your goal as soon as possible.
अगर आपको सफल होना है, तो अपने अंदर की प्रतिभा को समझो।
कुछ सीखो अपने बड़े बुजुर्गो से और कुछ अपनी सूझबूझ से समझो।
If you want to succeed, then understand the talent within you.
Learn something from your elders and understand something with your own understanding.
ये समय ही रंक को राजा बना देता है, कागज को ही धागा बना देता है।
सफ़लता का कोई मूल मंत्र नहीं है, समय पथ्तर को देवता बना देता है।
Time turns a pauper into a king, paper into thread.
There is no basic mantra for success, time turns stone into god.
छमा, दया, करुणा, सरलता ऐसे गुण इंसान का सम्मान बनाता है।
सच्ची लगन और सिर्फ कठिन परिश्रम इंसान को महान बनाता है।
Forgiveness, kindness, compassion, simplicity are such qualities that make a person respectable.
True dedication and only hard work makes a person great.
Quotes For Students Motivation
याद रखना आप जैसा सोचते रहेंगे वैसा ही आप बनते भी रहेंगे।
आपकी सोच पर निर्भर करता है, आपकी सफलता का रास्ता।
Remember, you will become what you think.
The path to your success depends on your thinking.
एक अच्छी पॉजिटिव सोच बाला, इंसान इतहास में नाम करता है।
दूसरी तरफ बुरी सोच बाला इंसान समाज को बदनाम करता है।
A person with positive thinking makes a name in history.
On the other hand, a person with bad thinking brings disrepute to the society.
आप अपनी सफलता के स्वयं आप ही दीपक हो।
खुद को सोना बनाओ, भले ही आप पीतल के हों।
You are the lamp of your own success.
Make yourself gold, even if you are brass.
Motivational Quotes In Hindi For Life
Blog Kaise Banaye Step By Step | Blogger Kya Hai