Princess Father And Daughter Quotes In Hindi

Princess Father And Daughter Quotes In Hindi

 

 

Princess Father And Daughter

नमस्कार, मेरे प्यारे सभी विजिटर, आज में आपके लिए एक पिता और उसकी जान उसकी बेटी के खूबसूरत प्यार भरे सन्देश लेकर आया हूँ, _अगर आप पिता है तो अपनी बेटी को भेजे ये दिल को छू लेने वाले Motivational Quotes, सन्देश और अगर आप अगर आप एक गर्ल वूमेन है, तो अपने प्यारे पिता को भेजे हमारे ये मोटिवेशनल सन्देश (Princess Father And Daughter Quotes In Hindi, Papa And Daughter Quotes In Hindi, Papa Beti Status In Hindi, Papa Ke Liye Shayari Beti Ki,) अपने पिता को कराये अपने प्यार का अहसास, आप उनकी ज़िंदगी में कितने ख़ास है

 

 

सपने मेरे थे, पर पूरा किया पापा आप ने,
सारी दुनियाँ का बादशाह होकर भी वह फ़कीर है,
आज समझ पाये इस बात को हम दुनिया का,
सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब है,

 

पापा आप मुझे गिरने से थाम लेते है।
इस बेमतलबी दुनिया में पिता मेरी शान है।
हम रब से पहले आपका नाम लेते है।
इस बदली दुनिया में पिता मेरी पहचान है।

 

Princess Father And Daughter Quotes In Hindi

 

पिता नीम के पेड़ जैसा होता हैं जिसके पत्ते भले,
ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.
पिता एक कुम्हार के जैसा होता हैं, जो बहार से
ठोकर मरता है पर अंदर से सहारा देता है,

 

पापा आप अपनी नींद भूल गए और हमें सुला दिया।
आप अपने आंसू छुपाते थे और हमें हंसाते थे।
दोस्तों, उन माँ बाप को कभी दुख मत देना
जिसने आपको उंगली पकड़कर चलना सिखाया।

 

वे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं,
जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है।
पिता के साथ रहने से सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं।
अपने पिता के साथ रहने से सारे सपने पूरे होते है।
पिता वो शख्स है जिसके ना होने से ज़िंदगी वीरान हो जाती है।

 

अगर आपके पास पिता का सपोर्ट है,
तो आपको किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है।
खुशनसीब होते हैं वो बच्चे हमेशा जिनके पास
पिता की खुशियां खरीदने की ताकत होती है।

 

कड़कती धूप सहकर हमारी खुशियाँ खरीदने जाते थे,
भीड़ होने पर कंधे पर उठाकर मेला दिखाते थे,
खुद की खुशियों को कुर्बान करके हमारे सपनों को पूरा करते जाते थे,
रात की नींद की फ़िक्र किए बिना हर पल हमारी हिफाज़त में बिताते थे,

 

मुझे अपने पिता से प्यार है…
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…
आज लाखों रुपयों का वो मजा नहीं है
मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही

 

Papa And Daughter Quotes In Hindi

 

मैं आप के जैसा पिता पाने वाला सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं।
पापा आप बहुत बहादुर हैं और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं! पापा जी

 

जन्मदिन मुबारक पिताजी मैं आपसे प्यार करती हूँ
दुनिया में सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन मुबारक पिताजी

 

मेरे प्रिय पापा को जन्मदिन मुबारक हो जो मुझे बिना शर्त प्यार करता है।
मेरे इकलौते पिता को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
मैं आप से प्यार करता हूं आज कल और हमेशा के लिए।
जन्मदिन मुबारक पिताजी

 

मेरे सबसे बड़े समर्थक मेरे पापा जी को जन्मदिन की बधाई।
जन्मदिन मुबारक पिताजी। आप सर्वश्रेष्ठ हैं

 

मेरे स्मार्ट और थोड़े गुस्से वाले प्यारे पिताजी को जन्मदिन मुबारक हो
पापा आज हम आपका सम्मान करते है और जन्मदिन जश्न मनाते हैं,

 

Beautiful Love SMS

blog kaise banaye step by step in hindi

1 thought on “Princess Father And Daughter Quotes In Hindi”

Leave a Comment