Romantic Anniversary Wishes For Wife | खूबसूरत कोट्स हिंदी – इंग्लिश
Romantic Anniversary Wishes For Wife, नमस्ते दोस्तों, कहते हैं की जोड़ियाँ उपर आसमान से बनकर आती हैं। केवल उनका मिलन ही धरती पर हो पता है। जब वह मिलते है, तो उनके ह्रदय में एक दूसरे के प्रति प्रेम जागृत हो जाता है। जब भगवान की बनाई हुई जोड़ियों का मिलन होता है, तो ये पवित्र रिश्ता पति-पत्नी के नाम से जाना जाता है। इस पवित्र रिश्ते को उस हर बात का ध्यान रखना पड़ता जिसके कारण रिश्ते में मिठास बनी रहे। ज़िंदगी खुशियों से भरी रहे, शादी के बाद सबसे खास दिन को ही हम वेडिंग एनिवर्सरी के नाम से मनाते हैं। आशा करते है आपको हमारे दुवारा पति – पत्नी के प्रेम सन्देश आपको जरूर पसंद आएंगे। आपका कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।
Happy anniversary dear.
हम आपकी इच्छाओं को प्यार से भर देंगे।
आपके जीवन के अँधेरे को उजाला कर देंगे।
ज़िंदगी में जब से आये हो तुम मेरे सनम ।
हम हर कदम पर तेरे दामन में खुशी कर देंगे।
एनिवर्सरी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।
We will make your wishes come true with love.
Will light up the darkness of your life.
Ever since you have come in my life my dear.
We will make you happy at every step.
Happy anniversary my dear wife.
Romantic Anniversary Wishes For Wife
मैं गुजारे वक्त को लिखने में ज़्यादा मशगूल रहा हूं
हम तेरे बिना एक पल भी कभी चल नहीं सकते।
यही एक वजह है जिसे जुवां से कह नहीं पाया कभी
आई लव यूं मेरी जान तेरे बगैर हम रह नहीं सकते।
वर्षगांठ की शुभकामनाएं , मेरी प्यारी पत्नी।
I’ve been too busy writing down the love time
We can never walk even for a moment without you.
That’s one reason I could never tell Juwan
I love you my love, we cannot live without you.
Happy anniversary, my dear wife.
लोग हमेशा चाँद की खूबसूरती की तारीफ़ करते है।
यक़ीनन देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा।
मेरी ज़िंदगी में अपने प्यार की रौशनी लाने का धन्यवाद्
तुमको पाकर लगा बड़ी मुद्दतो से रब को मनाया होगा।
सालगिरह मुबारक हो, मेरी प्यारी पत्नी।
People always praise the beauty of the moon.
Surely even your moon must have been shy after seeing the love.
thank you for bringing the light of your love in my life
After meeting you, I felt that I must have celebrated God for a long time.
Happy anniversary, my dear wife.
2 thoughts on “Romantic Anniversary Wishes For Wife”