Shayari On Beti In Hindi | प्यारी बेटियाँ पर सुन्दर शायरी
Shayari On Beti In Hindi, हर माता पिता के लिए एक बेटी का रिश्ता बहुत ही खास होता है, माँ बाप के लिए आज के समय में बेटियां किसी बेटे से कम नहीं है। बेटियां भी बेटों की तरह ही हैं। आज की बेटिया आपने माँ-बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं। तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है। प्यारी बेटियाँ पर सुन्दर शायरी हम आशा करते है। आपको ये कोट्स – शायरियाँ जरूर पसंद आएँगी।
लक्ष्मी का वरदान होती हैं बेटियां
मां सरस्वती का सम्मान होती हैं बेटियां।
बेटियां एक पिता की जान होती हैं।
बेटियां हर घर की शान होती हैं।
बेटियाँ के स्नेह से आबाद हैं हर घर-परिवार !
अगर न होती ये बेटियाँ तो रुक जाता संसार !
इनकी चहल पहल से गूँजती है मिठास दिल में
न रखो लड़का और लड़की में भेद की दिवार।
फूल सी नाज़ुक कली ने जन्म लिया हमारे घर
एक नन्ही परी घर आई, कृपा से माता रानी की
खुशियाँ की ढेर सारी सौगात लेकर आई है
माँ के जैसी मुस्कान है मेरी राजकुमारी की
पिता के लाढ प्यार में जो पली बड़ी
एक अनजान रिश्ते में बंधकर चली
खिलखिलाकर हॅसने वाली मासूम परी
आज पिता के दामन को छोड़ चली
एक, औरत की इज्जत करने वाला पुरुष।
अपनी बिटिया को बहुत चाहता होगा।
वही नारी का सम्मान कर सकता है
जिनके घर एक प्यारी सी बेटी होगी।
Shayari On Beti In Hindi
एक पिता के लिए सबसे मीठा संगीत है।
उसकी बेटी की प्यारी मीठी सी आवाज।
जो उसकी भागदोड़ भरी ज़िंदगी की थकान।
वह सब दूर कर देती है उसकी प्यारी मुस्कान।
हर घर में बेटे बड़े भाग्य से होते हैं।
पर बेटियाँ हर घर में सौभाग्य से होती हैं।
दोनों कुल की शान और सम्मान बेटियाँ
हर एक पिता की जान है बेटियाँ
हर क्षेत्र में आगे बढ़ना, दोनों घरों को रोशन करना !!
ये बड़ी जिम्मेदारी निभाती है ये प्यारी बेटियाँ।
जिस घर में बेटी जन्म लेती है उसका भाग्य निराला हो जाता है।
बड़ी ही सरल मासूम सी मुस्कान है बेटियाँ।
Sasu Maa Birthday Wishes In Hindi
How To Send Money From Phonepe To Other Bank Account
4 thoughts on “Shayari On Beti In Hindi”