Ladki Ki Tareef Kaise Kare In Hindi | Tarif In Hindi For Girl
Ladki Ki Tareef Kaise Kare In Hindi, लड़कियों को मान-सम्मान देना चाहिए, उनकी भावनाओं को समझना चाहिए और उनकी सराहना करनी चाहिए। जिंदगी में प्यार करना बहुत आसान है. प्यार भरी जिंदगी जीना और प्यार के बंधन में बंधकर रहना बहुत मुश्किल है। इसलिए प्यार में हमेशा सच बोलें. तो दोस्तों पेश है कुछ शयारी आपके प्यार के लिए। हम आशा करते है आपको हमारी शयारी सन्देश जरूर पसंद आएंगे। आपका कीमती समय देने के लिए आपका आभार। आपका समय शुभ हो।
यकीन मानिये आज हम दो बार बेहोश होने से बचे हैं।
आपकी ज़रा सी मुस्कराहट हमारे होश उड़ा देती है।
तितलियों के जैसी नाजुक परियो सी खुबसूरत हो तुम।
उफ़ संगे मर – मर से तराशा हुआ शोख बदन हो तुम।
तू हकीकत है मेरी तुझे पाना ज़िंदगी का सपना नहीं।
अगर ज़िंदगी तू नहीं फिर जीने का कोई मतलब नहीं।
में क्या करूँ मुझे तेरे प्यार का नशा है।
मुझसे जिया नहीं जाता ये कैसी सजा है।
उसकी खूबसूरती को देखकर।
में दिल ही दिल में बेचैन हुआ।
हमने दिल थाम के बोल दिया।
क्या तुमको मुझसे प्यार हुआ।
हमने ये दिल सीने से लगाकर बाँहों में उसको घेर लिया।
उसने आईने के सामने जाकर शरमा के मुँह फेर लिया।
तारीफ़ उस ख़ुदा की – जिस ने जहाँ बनाया।
कितना प्यारा रूप आपका खुदा ने बनाया।
और आपको बनाकर इस धरती पर उतारा।
जैसे आसमा का चाँद जमी पर उतर आया।
पता नहीं आज हवाओं ने कैसा रूख बदल लिया।
तेरी हसीन जुल्फ़ों की छाँव ने मौसम बदल दिया।
उफ़ जैसे चाँद से सारी चाँदनी चुराई गई हो।
ये दिल – तुम बड़े ही फुर्सत से बनाई गई हो।
ये मदहोश करने वाली खुशबू कहाँ से आई है।
लगता जैसे आसमां से कोई पारी उतर आई है।
Ladki Ki Tareef Kaise Kare In Hindi
दिल के रिश्ते को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए. सबसे आकर्षक और आसान तरीका है सामने वाले के अच्छे गुणों की तारीफ करना। आपके लिए खूबसूरत लड़कियों की तारीफ करते हुए बहुत ही खूबसूरत कोट्स का कलेक्शन ⇓⇓⇓
मुझे आपकी आवाज़ बहुत मीठी लगती है।
एक बात बोलूं आपसे सच में आप बहुत क्यूट हो।
वास्तब में आपका दिल बहुत बड़ा है आप दिल से बहुत अच्छी हो।
माफ़ करना पर आप मुझे बहुत अच्छी लगती हो।
मुझे आपकी मुस्कान बहुत सुन्दर और प्यारी लगती है।
आपमें इतने सारे गुण देखकर लगता है में हकीकत में हूँ या सपने में।
में तुम पर अपने दिल से भी ज़्यदा तुम पर बहुत विश्वास करता हूँ।
वास्तव में तुम बहुत खूबसूरत और वाकई बहुत तुम स्मार्ट हो।
तुम्हारे अंदर व्यवहारिक और समझदार दोनों गुण मोजूद है।
आप मानो या न मानो तुम मेरे लिए बहुत खास हो।
इस दुनिया में मुझे आपकी और आपके प्यार की बहुत जरूरत है।
में जब भी तुम्हारी आँखों में देखता हूँ ऐसा लगता है बस इन्ही आँखों में खो जाऊ में।
तेरी सूरत से किसी की सूरत नहीं मिलती।
रब ने एक तुम्हे ही बनाया है बस मेरे लिए।
Tareef For Beautiful Girl In English | Digital Mind Work
Tareef Shayari For Handsome Boy | Smart Boy Impress Shayari
Web Development Php And Mysql HTML CSS
11 thoughts on “Ladki Ki Tareef Kaise Kare In Hindi”
Comments are closed.