Tareef Shayari For Handsome Boy | Smart Boy Impress Shayari
Tareef Shayari For Handsome Boy, प्यार कब हो जाये किससे हो जाय इसका पता नहीं चलता। कभी – कभी हमें कोई हमारे दिल को अनायास ही भा जाता है। हमें उसे देखने से मन को अच्छा लगता है, उसकी बातें और उसका स्टाइल हमें लुभाता है अपनी तरफ खींचता है, अक्सर हमें किसी की अच्छी और भोली हरकते बहुत पसंद आ जाती है। उसका मुस्कुराना मज़ाकिया स्टाइल हमारे दिल को छू जाता है,
तो डिअर फ्रेंड्स आज (Digitalmindwork ) आपके लिए पेश करते है, आपके
बॉयफ्रेंड को मानाने के लिए ये खूबसूरत शायरी, हम आशा करते है आपको ये
खूबसूरत शायरी – सन्देश आपको और आपके बॉय फ्रेंड को जरूर पसंद आएगी।
अपना कीमती समय देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। आपका समय शुभ हो।
दोस्तों प्यार करना गुनाह नहीं किसी के साथ गलत करना गुनाह होता है। हमेशा किसी के दिल को जितना सीखे उससे दिल से प्यार करे। प्यार किसी की सम्पति या हैसियत के साथ प्यार न करे। प्रेम एक सच्चे दिलों का रिस्ता होता है। कुछ जाहिल लोग उसे ख़राब करने पर लगे हुए है, प्रेम एक मित्रता है सच्ची दोस्ती भी प्रेम है।
जब खामोश निगाह बात करे तो प्यार है।
जब दिल की अदाए बात करे तो प्यार है।
ऐसी ही – पहली सच्ची मोहब्बत की शुरुआत होती है।
जब निगाह इश्क़ करती है और दिल की बात होती है।
जब भी -ख्यालों में इश्क़ की मुलाकात होती है।
पता नही फिर कब दिन और कब रात होती है।
अज़नबी की तरह मिले एक रोज।
और एक पल में ही दोस्ती हो गई।
उसका तो पता नहीं है हमें कुछ भी।
पर हमें तो सच्ची मोहब्बत हो गई।
Tareef Shayari For Handsome Boy
तुझमे बस्ती है ये मेरी जान।
पर अफ़सोस तू है नादान।
दिल जब भी धड़कता तेरे लिए।
प्यार करता है पर बनता अनजान।
बस यूँ ही मेरे दिल को परेशान करता है।
जानता है सब फिर भी अनजान बनता है।
मोहब्बत तो – वो भी करने लगा है मुझसे।
पर दिल की बातों से बड़ा नादान बनता है।
एक रोज पूछा हमने तुम्हे खाने में क्या पसंद है।
तुम फूल की तरह खिलती और मुस्कुराती रहो।
बस इतना सा ही जबाब दिया उसने।
बस उसे ही चाहना ये मेरी कमजोरी है।
उससे कुछ कह न पाना ये मजबूरी है।
न जाने क्यों नहीं समझता दिल की बात।
प्यार में इज़हार करना बहुत ज़रूरी है।
अब दो पल ही सही बांहों में सिमट जाना तुम।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाना तुम।
तुम सिर्फ़ मेरे हो – तुम्हे दूर ना जाने देंगे हम।
मेरी साँसों में खुशबू बनकर बिखर जाना तुम।
ना जाने कौन सा रंग चढ़ाया है तूने अपनी मोहब्बत का मुझ पर।
जबसे दिल ने तुझको चाहा है निगाह नहीं उठती किसी और पर।
ये दिल तू आज मुझसे रूठा सा लगता है।
कोई तरकीब बता तुझको मानाने की।
में अपनी जान भी गिरवी रख दू बस
मुझे कीमत बता दे अपने मुस्कुराने की।
मेरी जान प्यार की मुझसे कभी हद न पूछना तुम।
हम जीना छोड़ देंगे ऐसे शब्द फिर न कहना तुम।
Smart Boy Impress Shayari
Web Development Php And Mysql HTML CSS
Mahila Ki Tareef Ke Liye Hindi Shayari | खूबसूरत लड़की के लिए शायरी
2 thoughts on “Tareef Shayari For Handsome Boy”
Comments are closed.