Maa Ke Pyaar Par Shayari | माँ के प्यार पर शायरी हिंदी – अंग्रेजी में
Maa Ke Pyaar Par Shayari, नमस्कार दोस्तों, आज हम माँ के प्यार और दुलार पर खूबसूरत शायरी लेकर आए हैं। दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि भगवान ने मां के प्यार को सबसे अलग बनाया है और मां के उसी प्यार और स्नेह को लेकर आज हम आपके लिए यह खूबसूरत कलेक्शन पेश करते हैं जो आपको जरूर पसंद आएगा। दोस्तों, ये खूबसूरत शब्दों वाली शायरी अपनी माँ को भेजें। और उनके दिलों को खुशियों से भर दें. आपको हमारे द्वारा तैयार किए गए मैसेज कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आप सदैव खुश रहें और अपने परिवार में खुशियाँ फैलाएँ। आपका दिन शुभ हो
अस्मा से कैसी ये फिजा आई।
कहाँ से ये सुगंधित हवा आई।
मुझ पतझड़ में बसंत आने लगी।
लगता है जैसे माँ की दुआ आई।
What kind of mood came from Asma today.
Where did this fragrant air come from?
How spring started coming even in autumn.
It seems as if mother’s blessings have come.
मैंने जन्नत नहीं देखी केवल माँ देखी है।
मेने खुद अपनी आँखों से दुआ देखी है।
I have not seen heaven, I have only seen mother.
I have seen the god prayer with my own eyes.
कोई मुझे – मेरी माँ की वो मैली चुनर ला दे।
मुझे उसमे माँ के प्यार की खुशबू आती है।
Someone please bring me that chunar of my mother.
I smell mother’s love in it. i miss you my mom
Maa Ke Pyaar Par Shayari
मुझ पर जो ये कर्ज है, में उसे अदा नहीं कर सकता।
माँ के स्नेह का – जो ऋण है, में उसे भर नहीं सकता।
I cannot repay this debt I have. all lifetime
I cannot repay the debt I owe to my mother for her love.
माँ का आंख दिखाकर डांटना – मुस्कुराना याद आता है।
बचपन में माँ के साथ मस्ती वह गुदगुदाना याद आता है।
I remember my mother scolding me by looking at me and smiling at me.
I remember the fun of tickling with my mother in my childhood.
जिनके पास अपनी माँ की दुआएं रहती है।
उनसे मीलों कोसों दूर सभी बलाए रहती है।
Those who have the blessings of their mother.
All evils remain far away from them.
मेरी प्यारी माँ मुझे बेइंतहा मोहब्बत करती है।
पहले माथा मेरा चूमती फिर रुख़्सत करती है।
My dear mother loves me immensely.
First she kisses my forehead and then leaves.
अपनी माँ की उंगली थाम कर चलना।
अगर जीवन पड़ाव पर आगे है बढ़ना।
Always walk holding your mother’s finger.
If you want to achieve every milestone in your life
सच है तेरी हर जरूरतों की पूर्ति हो जाएगी।
बस तू अपनी कमाई माँ के हाथों में देता चल।
It is true that all your needs will be fulfilled.
Just keep handing over your earnings to your mother.
सिर्फ मां का ही प्यार है अनमोल।
दुनिया में बाकी सब का है मोल।
Only mother’s love is priceless.
Everything else in the world has value.
किसी भी महफ़िल में न तुमको ये जुनून मिलेगा।
माँ के मुस्कुराने पर – जो तुमको सुकून मिलेगा।
You will not find this passion in any gathering.
When your mother smiles – that will give you peace.
Love you maa shayari
अगर आपको कभी जरूरत पड़े – भगवान से कुछ मांगने की।
रब से प्रार्थना करें कि आपकी माँ के मन की हर इच्छा पूरी हो।
मां की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं।
माँ के प्यार से बड़ी कोई दौलत नहीं।
There is no greater service than serving mother.
There is no greater wealth than mother’s love.
यहाँ माँ की दुआ मिलती और बाप का प्यार।
हे ईश्वर बस ऐसा ही चाहिए था मुझे परिवार।
Here one gets mother’s blessings and father’s love.
Oh God, I just wanted a family like this.
मेरी माँ की तकलीफों अँधेरा दूर हो जाये।
माँ ने जो माँगा आज रब से वो पूर्ण हो जाये।
May the darkness and suffering of my mother go away.
May whatever mother asked from God be fulfilled today.
ये जमाना चाहे कुछ भी कह ले लाख बातें।
माँ के न होने पर याद आती है माँ की बातें।
This world can say anything, a million things.
When my mother is not around, I remember my mother’s words.
है मेरी माँ का प्यार अमृत के जैसा।
है मेरी माँ का प्यार सागर के जैसा।
सबके प्यार में कोई ना कोई स्वार्थ।
बस केवल माँ का प्यार है निःस्वार्थ।
My mother’s love is like nectar.
My mother’s love is like the ocean.
There is some selfishness in everyone’s love.
Only mother’s love is selfless.
माँ ने रिश्तों की हर गहराइयों को सिखाया।
माँ ने रोना और हंसना- मुस्कुराना सिखाया।
नन्हे कदमो को माँ ने मेरे – चलना सिखाया।
मां ने मुझे हर संघर्ष में आगे बढ़ना सिखाया।
Miss you mom shayari in hindi
Mother taught me every depth of relationship.
Mother taught me to cry and laugh and smile.
Yes Mother taught my little steps to walk.
Mother taught me to move ahead in every struggle.
अगर कभी रब से मांगने की नौबत आ जाए।
तो मांग लो माँ के मन की हर मुराद पूरी हो।
If you ever need to ask God for something.
Pray to God that every wish of your mother’s heart is fulfilled.
1
Maa Ki Muskan Shayari | Maa Ki Smile Par Quotes | माँ की मुस्कान
Web Development Php And Mysql HTML CSS. We provide free
1 thought on “Maa Ke Pyaar Par Shayari”
Comments are closed.