Sweet Love Good Night SMS In Hindi Language
मेरे प्रिय मित्रों, नमस्कार हम आज आपके लिए लेकर आये है, ( Sweet Love Good Night SMS In Hindi Language, Sweet Love Good Night SMS In Hindi, Sweetest Good Night SMS, Sweet Simple Good Night Messages, Girlfriend Good Night SMS In English,) खूबसूरत गुड नाईट रोमांटिक सन्देश, जिन्हे आप अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए यूज़ कर सकते है, प्यार मोहब्बत के ये गुड नाईट सन्देश एक दूजे को प्यार के रंग में रंग देंगे। फ्रेंड्स आशा है आपको हमारे दुवारा लिखे गए ये खूबसूरत सन्देश, कोट्स पसंद आये होंगे, आपका कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद, आपका समय शुभ हो,
Sweet Love Good Night SMS In Hindi Language
मेरी जिंदगी तेरे साथ चलने के लिए है
मेरे ख्वाब तेरे खुबाब पड़ने के लिए है
हर एक पल बनके तेरा साया रहूँगा
मेरी तक़दीर तेरे साथ सबरने के लिए है
शुभरात्रि मेरे प्रिय
मेरे खुबाब, मेरा सपना बस तुझसे पूरा है
तेरे बगैर मेरा सब कुछ अधूरा है।
दीवानो की तरह भटकता है मन मेरा
तेरी चाहत बिन ये जीवन अधूरा हैं
गुड नाईट मेरी जान
तू रख ले अपनी धड़कनों में छुपा के।
ये इश्क़ काश ये दिल इश्क़ में हो जाये।
में तेरी मोहब्बत में ढूंढता हूँ तुझे दर बदर।
काश ये वक्त तेरी आगोश में खो जाये
गुड नाईट मेरी जान।
आज मैं तुम्हारे प्यार में टूटना चाहता हूं
तुझे बांहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ।
कब तक इस दुनिया में तुमसे दूर रहूँ
मैं आज आपकी आंखों में खो जाना चाहता हूं।
शुभ रात्रि मेरा प्रिय प्रेम
Sweetest Good Night SMS
मैं दिल हूँ लेकिन तुम हमेशा धड़क रहे हो।
प्यार में हूँ लेकिन मेरी बात हमेशा तुम हो
हर पल हम आपके विचारों में दिल लगाते हैं
मैं दिन हूँ मेरी रात हमेशा तुम हो
शुभ रात्रि मेरा प्रिय प्रेम
बात पूरी न हो सके तो तेरे होंठों पे खो जाये।
तुम इतने करीब आ जाओ की सांसे एक हो जाये।
गुड नाईट माय डिअर लव
कभी भी मुझे अकेला मत करना
ये धड़कने तुझमे बसी है मेरी
तेरे दूर जाते ही आगोश दिल
हमेशा बंद हो जाएँगी धड़कने मेरी
गुड नाईट माय डिअर लव
भले ही दुनिया मुझसे एक हजार बातें कहे
पर मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे लिए रहेगा
दूर -दूर तलक रब ने इश्क़ बनाया है
मेरा हर एतवार सिर्फ़ तुम्हारे लिए रहेगा
शुभ रात्रि मेरा प्रिय प्रेम
मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत तुम ही हो
मेरी धड़कनो की पहचान बस तुम ही हो
जमाना लाख कर ले दूर हम दोनों को
अब तो जिस्म के अन्दर जान तेरी हो
गुड नाईट माय डिअर लव
आ में आज तेरी थकावटे दूर कर दूँ
आज तेरे लबो को चूमकर रंगीन कर दूँ
हमेशा वफ़ा रहेगी मेरी मोहब्बत में
में आज इतनी वफ़ा एत्तेयार कर दूँ
गुड नाईट माय डिअर लव
तू चाँद है में सितारा हूँ तेरा।
तू शमा है में परवाना हूँ तेरा।
मशहूर हमारी मोहबब्त के दास्तां।
तू इश्क़ है में दीवाना हूँ तेरा।
गुड नाईट माय डिअर लव
Sweet Simple Good Night Messages
में और कितना चाहूँ तुझे सनम
तुझे सीने से लगाकर भी ये मन नहीं भरता
तेरे इश्क़ में चूर चूर हो, खुद को भूल जाता हूँ
दिल में छुपाकर भी ये दिल नहीं भरता
सुन्दर पलकों के रस्ते ख्यालों में उतर जाऊँ
में नींदों में उठकर तेरे पास चला जाऊँ
अब एक पल के लिए जुदाई नहीं सही जाती
में जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊँ
Sweet Love Good Night
तुम मिल गए तब से कुछ माँगा नहीं रब से
एक रोज़ खुदा ने कहा में नाराज हूँ तुझसे
कितना वक्त गुजर गया, कुछ माँगा नहीं मुझसे
मोहब्बत बेपनाह तुझसे करने लगा हूँ
तेरे ख्यालों में गुनगुनाने लगा हूँ
कहते है दोस्त मेरे ऊपरी चक्कर है मुझे
अब तो अनायास ही मुस्कुराने लगा हूँ
हसीन लफ़्ज़ों की तरह दिल की ग्रंथो में मिलेंगे
तुमको पसंद जो, बनकर महक गुलाबों में मिलेंगे
आज कोई भी बहाना नहीं चलेगा आपका।
आज रात आपको अकेले ख़्वाबों में मिलेंगे
मेरे दिल की चाहत आज क़बूल हो गई।
कुछ इस तरह से हुआ कर्म खुदा का
देखते ही आप हमको नसीब हों गई।
शुभ रात्रि। मेरा प्यार
मेरे सारे सिकवे गिले तुमसे है |
बेपनाह मोहब्बत तुमसे है
ज़िंदगी हो तुम मेरी
मेरी साडी शिकायते तुमसे है
8 thoughts on “Sweet Love Good Night SMS In Hindi Language”