Baap Beti Quotes In Hindi | Papa Beti Images With Quotes
Baap Beti Quotes In Hindi, हेलो माय डियर फ्रेंड्स, अगर आप प्यारी बेटियों पर सन्देश , शायरी इन हिंदी में खोज रहे है , तो मान्यवर जी अब वह खोज आपकी पूरी हुई , आज हम आपके लिए लेकर आये है : – बाप बेटी स्टेटस ,पापा बेटी शायरी इन हिंदी , में पसंद आये तो हमें लिखे आपके जबाब Subscribe करे लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए , अपने जीवन में हमें कभी भी बेटा या बेटी में फर्क नहीं करना चहिये, हमें दोनों को उच्च शिक्षा देनी चाहिए, सब पड़े सब बड़े बेटियों का भी है अधिकार , आशा करता हूँ आपको पोस्ट पसंद आई होगी, फ्रेंड्स पोस्ट लिंक को अपने फेमिली – फ्रेंड्स में शयेर करे , आपका समय शुभ और मंगलकारी हो , Thankyou ….
हर घर की जान होती है बेटियां
दो कुलों का सम्मान होती है बेटियां
न रखो इन्हें शिक्षा से वंचित कभी
ये रब की पहचान होती है बेटियां
बड़े लाड प्यार से अपनी बेटी को पढ़ाया होगा
एक पिता ने नन्ही परी को गोद में खिलाया होगा
टूट कर बिखर गया होगा उस समय वह भी
जब पिता ने फर्ज कन्यादान का निभाया होगा
एक पिता की कीमती जान होती है बेटियां
एक पिता का अभिमान होती है बेटियां
संसार का सारा सुख एक तरफ
कुदरत की मुस्कान होती है बेटियां
बेटियां एक पिता की अनमोल जिंदगी होती हैं
बेटियों को एक पिता पर गर्व है
दुनिया की सारी खुशियां एक तरफ हैं
प्यारी बेटियों में रब की मुस्कान होती है
अपने पिता की तकलीफ को जान लेती बेटिया
हालत पिता के दिल की पहचान लेती बेटिया
बनाकर रब ने सीने से जरूर लगाया होगा
इसलिए दिल में अपनी ख्वाहिश को दवा लेती बेटिया
हर पिता बेटी का दिल का रिश्ता है
इस रिश्ते को बनाने वाला फरिस्ता है
Baap Beti Quotes In Hindi
बेटो से बिलकुल भी कम नहीं है बेटियाँ
धोखे फरेब से बहुत दूर है बेटिया
हर दर्द को चुपचाप बांट लेती है
एक पिता की कितनी समझदार है बेटियाँ
जिस घर में जब बेटियां नहीं होगी
वहा पर खिलखिलाती कहानियां नहीं होगी
हे महान लेखक अगर तू बेटियाँ नहीं लिखता
ज़िंदगी में फिर तेरी खुशियाँ कौन लिखता
बेटियाँ एक पिता की खिलती हुई कलियाँ हैं।
बेटियां माता-पिता की खूबसूरत परियां होती हैं।
ये जरुरी नहीं है की रौशनी चिरागों से की जाये
ये बेटियां कम नहीं किसी चिराग की रौशनी से
उस वक्त पिता के चेहरे पर रौनक आती है |
जब पिता के घर ससुराल से बेटी आती है |
माँ के अलावा एक दिव्य प्रेम को पूरा करने के लिए
बेटियों का जन्म प्राकृतिक धरती पर हुआ है
भगवान ने धरती पर खूबसूरत बेटियां बनाई हैं
एक लड़की, माँ कभी बेटी, कभी बहू
कभी बहू, तो कभी पत्नी बनकर
सारे परिवार में कितनी खुशियां बांटती है
फिर भी वह अपने दिल में अपने सपने छिपा लेती है
Blogger Kya Hai | Blog Se Paise Kaise Kamaye
Blog Kaise Banaye Step By Step
How to write article for blog in Hindi
44 thoughts on “Baap Beti Quotes In Hindi”