Fathers Day Shayari In Hindi

Fathers Day Shayari In Hindi | पिता के लिए शायरी

 

 

Fathers Day Shayari In Hindi,  नमस्ते प्रिय पाठकों, आज हम आपको फादर्स डे पर प्रेरणादायक सन्देश लेकर आये है। आपने प्यारे पिता को हमारे ये खूबसूरत सन्देश भेजकर अपने पिता को अपना स्नेह जताये आप उनको कितना चाहते है। उन्हें बताये आप उनके जीवन में एक अहम हिस्सा है। एक अच्छे पिता के लिए उसके बच्चे बहुमूल्य होते है। तो दोस्तों हम आशा करते है। आपको हमारे दुवारा लिखित फादर्स दे पर खूबसूरत सन्देश जरूर पसंद आएंगे। इन्हे कॉपी करके भेजे और शयेर करे। आपका कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

 

 

पिता जीवन की ख़ुशी और मेरी तक़दीर है।
कुदरत पिता है मेरा वह एक अच्छा रक़ीब है।
ना होता पिता निवाला समझ निगल जाती दुनिया।
मेरा पिता ही दुनिया की भीड़ में सबसे करीब है।

 

प्रकृति से मेरी एक विनती है।
मेरी एक छोटी सी सिफारिश है।
भगवान पापा को हर पल खुश रखे
जिंदगी की बस इतनी ही चाहत है।
पिता दिवस की शुभकामना

 

मेरा पालनहार रब है पिता सुन्दर शब्द है।
माँ है पिता ही परमेश्वर ये मेरा सुभाग्य है।
दुनिया को जाना जिंदगी जीने का सार पिता
जीवन की खुशी और पिता ही मेरा भाग्य है।
पिता दिवस की बहुत – बहुत शुभकामना

 

जो हमें ख़ुश रखने के लिए अपना हर दुःख छुपा लेता है।
वह माता और पिता से बढ़कर कोई और नहीं होता है।
प्यारे पिता को पिता दिवस की शुभकामनाये।

 

पिता से ही दुनिया में सुन्दर चित्र है मेरा
पिता की बदौलत जलवा विचित्र है मेरा।
रब को नहीं देखा, माँ – पिता मेरे भगवान हैं।
पिता ही एक सबसे अच्छा मित्र है मेरा।
मेरे प्यारे पिता को पिता दिवस की शुभकामनाये।

 

Fathers Day Shayari In Hindi

 

समझ नहीं आता की कैसे करूँ पापा आपकी तारीफ़
ज़िंदगी के हर मोड़ पर मेरा खूबसूरत साथी – पिता है।
कोई लब्ज नहीं मेरे पास जो आपकी हस्ती बता सके
मेरी हाथों की लक़ीरों की तक़दीर का मालिक पिता है।

 

जो अपने बच्चों को खुश रखने के लिए अपने सारे गम छुपाता है।
वह कोई और नहीं बल्कि मां और पिता रूप में ईश्वर आ जाता है।

 

दुनिया की तमाम खुशियां फीकी पड़ जाती है।
जिस बच्चे को पिता का प्यार नहीं मिल पाता है।
I love my dear father very much.

 

मेरी कुदरत से एक गुजारिश है।
मेरी छोटी सी एक सिफ़ारिश है।
हर लम्हा खुश रखना पापा को रब
ज़िंदगी की बस इतनी सी ख्वाहिश है।
पिता दिवस की शुभकामनाये।

 

 

Fathers Day Shayari In English | प्रेरणादायक पिता दिवस संदेश अंग्रेजी में

How To Send Money From Phonepe To Other Bank Account

2 thoughts on “Fathers Day Shayari In Hindi”

Leave a Comment