Shivratri Special Shayari In Hindi + English
Shivratri Special Shayari In Hindi, हिन्दू धर्म के अनुसार शिवरात्रि पर्व को बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है। हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार महादेवी और महादेव का मिलान माना जाता है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिव का विवाह हुआ था। इसी कारण शिवरात्रि पर्व को बड़ी धूम – धाम से मनाते व हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार व्रत और उपवास – पूजा – आरती की जाती है। भगवान भोलेनाथ को सर्व भूतों के स्वामी कहा जाता है – उन्हें देवो के देव महादेव भी कहा जाता है।
इसी प्रकार उनके कई नाम है। भोलेनाथ उनके हर नाम के पीछे एक अद्धभुत कथा का प्रसंग जुड़ा होता है। भोले शंकर महादेव केवल भक्तों के भाव के ही भूखे होते है। शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का सही विधि से पूजा करके उनकी कृपा से शीग्र ही उचित फल मिलता है। जल्दी प्रसन्न होने वाले देवो में महादेव कहलाते है। तो दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही ख़ास सन्देश लेकर आये है, जो आपको बहुत पसंद आने वाले है, आपका कीमती समय देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
भोले की भक्ति से हमें नूर मिलता है।
भक्तों के दिल को सुरूर मिलता है।
सारा – जहाँ रहता उसकी शरण में।
दरबार में कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
आपको शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
We get light from the devotion of the innocent.
The hearts of the devotees feel happy.
Danced and sang Chama – Chama in the court of Bhole.
Something or the other is definitely available in the court of Shiv Shankar.
Happy Shivratri to you
Shivratri Special Shayari In Hindi
मेरा शिव सत्य है, मेरा शंकर अनंत है।
मेरा शिव शाश्वत है, मेरा शिव भगवंत है।
रहता है सारा जहान शिव की शरण में।
नमन मेरा कोटि शिव शंकर के चरण में।
आपको शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
My Shiva is true, my Shankar is infinite.
My Shiva is eternal, my Shiva is God.
The whole world remains in the shelter of Shiva.
My obeisances at the feet of Shiv Shankar.
Best wishes to you on Shivratri.
मेरा भोलेनाथ देवो के देव महादेव कहलाता है।
तीनो लोको का एक वह ही भाग्य – विधाता है।
रोते हुए जो भी जाता है शिव शम्भू की शरण में।
मेरा बाबा – मायूस चेहरे पर मुस्कान लौटाता है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
My Bholenath is called Mahadev, the God of Gods.
He is the one who rules the fate of all the three worlds.
Whoever goes crying takes refuge in Shiva Shambhu.
My Baba – brings a smile back on a sad face.
Best wishes for Shivratri.
शिव शम्भू को न जाना तुम कभी भी भूल।
आओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।
सारी दुनियाँ से प्यार करता है मेरा बाबा।
माथे पर लगाए हम उसके चरणों की धूल।
आपको शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
You should never forget to know Shiva Shambhu.
Let us come together and offer flowers of devotion.
My Baba loves the whole world.
Let us apply the dust of his feet on our forehead.
Best wishes to you on Shivratri.
भोले बाबा है माता गौरा के संग।
भक्तों के मन में ख़ुशी की उमंग।
नाच – नाच माता को करे बाबा तंग।
आज बाबा के चढ़ी है भंगिया के रंग।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Shivratri Best Quotes In English
Bhole Baba is with Mother Gaura.
Excitement of happiness in the hearts of the devotees.
Baba should tease mother by dancing.
Today Baba is wearing the colors of Bhangiya.
Best wishes for Shivratri.
मेरे भोले की महिमा बड़ी अपरम्पार।
हर – पल करती भक्तों का बेडा पार।
चढ़ा जो भोलेनाथ की भक्ति की नाव में।
शिव शंकर ने कर दिया उसका उद्धार।
आपको दिल से शिवरात्रि की शुभकामनाएँ।
The glory of my innocent Lord is immense.
Every moment she crosses the fleet of devotees.
One who boarded the boat of devotion to Bholenath
Shiv Shankar saved him understand that he is well
Happy Shivratri to you from the heart.
Sister Ke Liye Shayari In Hindi – English | भाई-बहन के प्रेम पर खूबसूरत शायरी
Web Development Php And Mysql HTML CSS
Mahila Ki Tareef Ke Liye Hindi Shayari | खूबसूरत लड़की के लिए शायरी
Compliments For Beautiful Girl In English
Pita Ke Liye Shayari | एक पिता के लिए खूबसूरत शायरिया हिंदी में
2 thoughts on “Shivratri Special Shayari In Hindi”
Comments are closed.