Mahila Ki Tareef Ke Liye Hindi Shayari
Mahila Ki Tareef Ke Liye Hindi Shayari, दोस्तों वैसे तो हर किसी को अपनी तारीफ़ सुनना पसंद होता है। पर अधिकतर लड़कियों – महिलाओ को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है, आज हमारे पास उन्हें खुश करने का कुछ नया तरीका है. आपके द्वारा भेजे जाने पर हमारे ये खूबसूरत शब्द शायरी उन्हें जरूर प्रभावित करेंगे। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करना चाहते हैं। तो इस मौके को हाथ से मत जाने दीजिए, हर किसी को ख़ुशी के पल चाहिए होते हैं, आइए चलते हैं आपकी पसंदीदा ब्यूटीफुल Mahila ki tareef ke liye hindi words, Stri ki tareef ke liye hindi words, दोस्तों, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके प्यार को हमारे खूबसूरत लव इम्प्रेस कोट्स बेहद भावपूर्ण लगेंगे। आशा है आपका समय अच्छा बीते आपका कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।
खूबसूरत लड़की के लिए शायरी
जब पहली नजर मैंने आपको देखा।
मुझे आपको देखते ही प्यार हो गया।
जैसे एक तीर दिल के आर – पार हो गया।
इतना नूर आपके चेहरे पर चाँद सी सीतलता।
जिसे देखने मेरी आँखे टिक नहीं रही थी।
जैसे में दीवाना हो गया हूँ उस नूर का।
शमा के आगे में एक परवाना था।
पर जलने से न डरने वाला था।
मेरी आँखों में एक साथ कई ख़्वाब बुनते चले गए।
खुद अपनी रह से जैसे रही अपने रस्ते भटक गए।
कुछ हाल ऐसा ही हो चला था इस दिल का।
सारी दुनियाँ को मेरे प्यार का इख़्तेयार हो गया।
जैसे एक तीर मेरे दिल के आर – पार हो गया।
Mahila Ki Tareef Ke Liye Hindi Shayari
आपकी खूबसूरत आँखों का कोई जवाब नहीं है।
बयां कर सकूँ में ऐसा पास मेरे अल्फ़ाज़ नहीं है।
में तेरी मौहब्बत इश्क़ में तर – बतर हूँ दीवाना।
अब दूर तक सोच सकूँ ऐसे मेरे खलात नहीं है।
खुदा को शुक्रिया जो आपको बनाया हमारा सनम।
कुदरत ने ऐसे खूबसूरत चेहरे बनाये है बहुत कम।
हम बेइंतहा मोहब्बत करेंगे हर लम्हा तुम्हे चाहेंगे।
भूलकर भी कभी हमसे ना होना ख़फ़ा मेरे सनम।
आपकी झलक ने मुझे दीवाना बना दिया।
खामोश महफिल को शायराना बना दिया।
मुझे तू मिला है जब से कुछ नहीं माँगा रब से।
तेरे इश्क़ की सादगी ने ऐसा अफसाना बना दिया।
पहली नज़र में ही तुम मेरी तकदीर बन गए।
मेरे दिल में आप खूबसूरत तस्वीर बन गए।
इस कदर चाहते है हम मर – मिटेंगे तेरे लिए।
तू मेरा कुदरत और हम तेरे फ़कीर बन गए।
तेरी इन खूबसूरत आँखों में कुछ तो जादू है।
न जाने क्यों मेरा दिल तुझ पर ही बेकाबू है।
तेरी हर अदा – आँखों में इस कदर समाई है।
रात भर इन आँखों में बस तू ही नज़र आई है।
हा तेरे ही चर्चे इन आँखों में बस तेरे ही ख्वाब।
सादगी तेरी और खूबसूरती दोनों ही लाज़वाब।
खुदा ने ऐसे हसीन चेहरे बनाये है बहुत कम।
रब का शुक्रिया आपको बनाया हमारा सनम।
आँखों में हया चेहरे पर अद्भुत नूर ये कैसा।
जब उसको एक नज़र देखा और लगा ऐसा।
कितनी सरल मासूमियत उसके चेहरे पर है।
अगर कोई साथी मिले तो हो उसके ही जैसा।
Stri Ki Tareef Ke Liye Hindi Words
Tareef Shayari For Girl In Hindi | सुंदरता की तारीफ के लिए शब्द
Eyes Tareef Shayari In Hindi | होठों और आंखों पर शायरी हिंदी – अंग्रेजी
Love Tareef Shayari In Hindi | Ladki Ki Tareef Ke Liye Words
Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend
Romantic Ghazal For Lover In Hindi | हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रेम ग़ज़ल
5 thoughts on “Mahila Ki Tareef Ke Liye Hindi Shayari”
Comments are closed.