Sorry Shayari For Girlfriend In Hindi | गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी सन्देश
Sorry Shayari For Girlfriend In Hindi, नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको अपनी प्रेमिका के लिए सॉरी सन्देश लेकर आये है। जाने – अनजाने में हुई गलती को सॉरी सन्देश के माध्यम से एक दूसरे से बात कर सकते है। कई ऐसे लोग है जो ये नहीं चाहते की हमसे अपने सच्चे प्यार से माफ़ी मांगने से भी कोई गलती न हो जाये, तो दोस्तों आज लिए स्पेशल सॉरी लव सन्देश लेकर आये है। हम आशा करते है हमारे सन्देश बहुत पसंद आएंगे। आपका कीमती समय देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। आप इन संदेशों को WhatsApp, Facebook और Instagram से भी साँझा कर सकते हैं और सॉरी बोल सकते हैं।
मेरी जाने – अनजाने की गलती को माफ़ कीजिये।
गलती से थोड़ी देरी के लिए हमें माफ़ कीजिए।
हम दिल से नहीं निकाल पाएंगे आपको जानते है।
अगर धड़कने रुक जाये मेरी तो माफ़ कीजिए।
सो सॉरी माय डिअर।
इन छोटी – मोटी बातो से आप नाराज़ ना हो हमसे।
हम हर -पल प्यार करते है तुमसे यू उदास ना हो हमसे।
ज़िंदगी के कुछ मोड़ पर अनजाने में गलती हो जाती है।
बेवजह प्यार का नाता तोड़ कर ख़फ़ा ना हो हमसे।
सॉरी माय डिअर।
तुम पर ग़ुस्सा होने का अफ़सोस है मुझे।
हा – ज़रा सी भूल का खेद है मुझे।
आपसे उसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूँ !
तुम्हे दुःख देने का अफ़सोस है मुझे।
सॉरी माय डिअर।
आपके बिना हर सपना अधूरा है मेरा।
आपके बिना हर क़दम अधूरा है मेरा।
तक़दीर की अनजाने गलती माफ़ कीजिये
आपके प्रेम के बिना जीवन अधूरा है मेरा।
सॉरी माय डिअर।
Sorry Shayari For Girlfriend In Hindi
मेरा हर सपना तुम्हारे बिना अधूरा है।
मेरा हर कदम आपके बिना अधूरा है।
भाग्य की अनजाने में गलती को क्षमा करें
मेरा जीवन आपके प्यार के बिना अधूरा है।
माफ़ करना डियर..
इन आँखों में चाहत का नीर है, सो नहीं पाया हूँ।
प्रेम के लफ़्जों का इन्साफ नहीं कर पाया हूँ।
तक़दीर की अनहोनी ने जुदा कर दिया आपसे
उस दिन से खुद को माफ़ नहीं कर पाया हूँ।
सॉरी माय डिअर लव।
Romantic Anniversary Wishes For Wife | खूबसूरत कोट्स हिंदी – इंग्लिश
How To Send Money From Phonepe To Other Bank Account
2 thoughts on “Sorry Shayari For Girlfriend In Hindi”