Tareef Shayari For Girl In Hindi
Tareef Shayari For Girl In Hindi नमस्कार प्रिय पाठकों, आज हम आपकी पसंदीदा शायरी का संग्रह लेकर आए हैं, जिसमें किसी को इम्प्रेस करने के लिए हिंदी में शायरी, अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करने के लिए खूबसूरत हिंदी कोट्स हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे ये प्यार भरे मैसेज पसंद आएंगे. इसे अपनी गर्लफ्रेंड को भेजें और शेयर करें। हमारी ये खूबसूरत शायरी आप दोनों के प्यार में खुशियां ला देगी। प्यार, मस्ती, नोक झोक से भरपूर शायरी, हमें अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। आपका समय अच्छा बीते – आपका समय अच्छा हो।
मन कहता हर कागज पे तेरी तारीफ लिखू।
आज तेरी तारीफ़ में खुदा की फ़जल लिखू।
सोचा पढ़ने वाला तेरा दीवाना ना हो जाए।
तेरी इन खूबसूरत आँखों पे जब में ग़ज़ल लिखू।
यू ना बहार जाओ आप चाँदनी रात को।
देखकर छुप जायेगा चाँद भी आपको।
एक रोज तेरे रूप की तारीफ़ इस कदर की हमने
सारा आस्मां सूना रहा निकला नहीं चाँद रात को।
रात में निकला पर हुस्न पर इतराया नहीं चाँद।
लगता है मेरे प्यार की सूरत निहार ली होगी।
Tareef Shayari For Girl In Hindi
तेरी निगाहे जो उठे तो सुबह हो
और झुके निगाहे तो शाम हो जाये
बस एक बार मुस्कुरा दो आप
महफ़िल दर्मिया क़त्लेआम हो जाये
रात को चाँद निकला लेकिन अपनी खूबसूरती पर घमंड नहीं किया।
लगता है चाँद ने मेरे प्यार का चेहरा देख लिया होगा।
अगर ऐसा है तो मैं अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ तुम्हें देखते हुए बिता दूंगा।
उसकी आंखों में कितनी मासूमियत है.
इस दिल की बेचैनी और बेचैनी खामोशी में बदल जाती है.
मेरा दिल हर वक्त उसके बारे में सोच कर धड़कता रहता है.
मुझे नहीं पता कि वह मुझ पर कैसा जादू करती है।
तेरी तारीफ बयां करने के लिए
मुझे किसी कलम की ज़रूरत नहीं।
तू मेरी जान है बस इतना जान ले
तुझे कुछ और जानने की जरुरत नहीं।
यक़ीनन तुझको देखकर तो अस्मा भी शर्मा जाए।
इतनी हसीं हो रब से पहले जुवा पर तेरा नाम आये।
मुझे दीवानगी ही दीवानगी है सनम तेरे प्यार में।
हा बस तुझे देखते ही गुजार देनी है सारी ज़िंदगी।
रहा भी नहीं जाता कहे तो कैसे कहें
हमें आपसे बेइंतहा प्यार है।
दिल जानता है ये जिंदगी आप पर कुर्बान है।
बस तेरा ही इस दिल को इंतजार है।
Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi
में न जानू कब तू मेरी तकदीर बन गई।
देखते की एक झलक तेरी तस्वीर बन गई
मेरे क़रीब से वो जब भी गुजरती है।
अपने रुख से नक़ाब हटा देती है।
में ना जानू क्यूं वो रोज मेरे
दिल की धड़कने बढ़ा देती है।
हे दिल तुम उसी अदा से अंगड़ाई लेते हो
हाय उफ़ ये अदा ही मुझे खामोश कर जाती है।
तुम हसरत हो जान हकीकत हो मेरी।
तुम खूबसूरत खुशबू धड़कन हो मेरी।
मासूम सी सूरत है उसकी आँखों में उतर जाती है।
इस दिल में हलचल बेचैनी खामोशी कर जाती है।
दिल धड़कता रहता है हर वक्त उसके ख्याल में
न जाने कौन सा मुझ पर वह जादू कर जाती है।
हुस्न की फुलझड़ी है, वो
खूबसूरत कायनात की परी है, वो
दिल नींद में भी दीदार करना चाहता है उसका
ऐसी नाजुक गुलाब की झड़ी है, वो
सुरमे में सजी है उसकी काली सरारती आँखे।
न तीर न तलवार फिर भी कत्ले आम कर रही है।
देखकर उसकी अदाए एक पल के लिए उसका गुलाम बन जाये।
मुझ पर जुल्फ़े सितम ढा रही है उसकी रूप की अदाए।
उसकी आँखों में ऐसा हमने क्या देखा।
उसको कभी क़ातिल तो कभी खुदा देखा।
कभी ख़फ़ा देखा तो कभी वफ़ा देखा
मोहब्बत की आँखों में हमने ये क्या देखा।
ये माना तेरे रूप का दीवाना हर कोई है।
हाँ पर मेरे जैसा आशिक़ कोई दूसरा नहीं।
सुरमे से लदी आँखे कत्लेआम कर गई।
उसकी एक मुस्कराहट मुझे ग़ुलाम कर गई।
खूबसूरती का दीवाना बना बैठी मुझे
चूमकर गालों को ग़ुलाब कर गई।
एक खूबसूरत परी को हम दिल दे बैठे।
उसकी हर रज़ा क़बूल कर बैठे।
लगादी उसने भी क़ीमत मेरे प्यार की
दिल में बसाकर जिसको तकदीर कर बैठे।
Ladki Ki Tareef Ke Liye Lines In Hindi
आपकी ख़ूबसूरती के राज़ में शब्दों में नहीं बाँध पाऊँगा।
में जनता हूँ आपके मुस्कुराने पर बिजलिया चमकती है।
में इन सितारों की चमक से गुफ़्त – गू कर भी लूँ मँगर
तेरे रूप – हुस्न के जादू में खुद ही बांध जाऊँगा।
उसकी बातें मुझे दीवाना बना देती है।
हर ग़म उसकी मुस्कान भुला देती है।
बस क्या कहने उसकी मासूमियत के किस्से
नज़रों से छूकर ही पाक बना देती है।
तेरी पलकों की छाँव में हम शाम गुजर देंगे।
तेरी एक मुस्कराहट पर हम ज़िंदगी वर देंगे।
नींद से क्या सिख्वा जो सपनों में खोने नहीं देता।
शिकायत है हमें उस चेहरे से जो रात भर सोने नहीं देता।
तू मिल जाये तो ज़िंदगी हसींन हो जाये।
ज़िंदगी की हर एक शाम रंगीन हो जाये।
फिर वेवजह की खामोशी न रहेगी इस दिल में
अगर इस ज़िंदगी में मेरी जो तू आ जाये।
मुस्कराहट ये उसकी हमारे होश उड़ा देती है।
हम जब भी होश में आते है वो फिर मुस्कुरा देती है।
ये ख़ुदा बस मेरा एक काम कर दो।
एक खूबसूरत मोहब्बत मेरे नाम कर दो।
आपसे मेरी इल्तज़ा बस इतनी सी ही है
जब वह मिले मुझे तुम सुबह को शाम कर दो।
में जब भी बात करता हूँ फूलों की महक आती है।
लगता है आपने होंठों पर खिलते गुलाब रखती है।
यक़ीनन अपने चेहरे पर वह आफ़ताब रखते है।
इसीलिए वो हुस्न मोहब्बत हमसे नक़ाब रखते है।
Youtube Par Video Upload Karne Se Pahle Sabse Khaas …
2 thoughts on “Tareef Shayari For Girl In Hindi”