Tareef Shayari For Girl In Hindi
Tareef Shayari For Girl In Hindi नमस्कार प्रिय पाठकों, आज हम आपकी पसंदीदा शायरी का संग्रह लेकर आए हैं, जिसमें किसी Girl को इम्प्रेस करने के लिए हिंदी में शायरी, गर्लफ्रेंड की तारीफ करने के लिए खूबसूरत हिंदी कोट्स, हमें उम्मीद है कि आपको हमारे ये प्यार भरे मैसेज पसंद आएंगे, इसे अपनी गर्लफ्रेंड को भेजें और शेयर करें। हमारी ये खूबसूरत शायरी आप दोनों के प्यार में खुशियां ला देगी। प्यार, मस्ती, नोक झोक से भरपूर Beautiful शायरी, अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। आपका समय अच्छा हो।
मन कहता हर कागज पे तेरी तारीफ लिखू।
आज तेरी तारीफ़ में खुदा की फ़जल लिखू।
सोचा पढ़ने वाला तेरा दीवाना ना हो जाए।
तेरी इन खूबसूरत आँखों पे जब में ग़ज़ल लिखू।
यू ना बहार जाओ आप चाँदनी रात को।
देखकर छुप जायेगा चाँद भी आपको।
एक रोज तेरे रूप की तारीफ़ इस कदर की हमने
सारा आस्मां सूना रहा निकला नहीं चाँद रात को।
तेरी निगाहे जो उठे तो सुबह हो
और झुके निगाहे तो शाम हो जाये
बस एक बार मुस्कुरा दो आप
महफ़िल दर्मिया क़त्लेआम हो जाये
रात को चाँद निकला लेकिन अपनी खूबसूरती पर घमंड नहीं किया।
लगता है चाँद ने मेरे प्यार का चेहरा देख लिया होगा।
अगर ऐसा है तो मैं अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ तुम्हें देखते हुए बिता दूंगा।
उसकी आंखों में कितनी मासूमियत है.
इस दिल की बेचैनी और बेचैनी खामोशी में बदल जाती है.
मेरा दिल हर वक्त उसके बारे में सोच कर धड़कता रहता है.
मुझे नहीं पता कि वह मुझ पर कैसा जादू करती है।
रात में निकला पर हुस्न पर इतराया नहीं चाँद।
लगता है मेरे प्यार की सूरत निहार ली होगी।
Tareef Shayari For Girl In Hindi
तेरी तारीफ बयां करने के लिए
मुझे किसी कलम की ज़रूरत नहीं।
तू मेरी जान है बस इतना जान ले
तुझे कुछ और जानने की जरुरत नहीं।
यक़ीनन तुझको देखकर तो अस्मा भी शर्मा जाए।
इतनी हसीं हो रब से पहले जुवा पर तेरा नाम आये।
मुझे दीवानगी ही दीवानगी है सनम तेरे प्यार में।
हा बस तुझे देखते ही गुजार देनी है सारी ज़िंदगी।
में न जानू कब तू मेरी तकदीर बन गई।
देखते की एक झलक तेरी तस्वीर बन गई
हे दिल तुम उसी अदा से अंगड़ाई लेते हो
हाय उफ़ ये अदा ही मुझे खामोश कर जाती है।
तुम हसरत हो जान हकीकत हो मेरी।
तुम खूबसूरत खुशबू धड़कन हो मेरी।
मासूम सी सूरत है उसकी आँखों में उतर जाती है।
इस दिल में हलचल बेचैनी खामोशी कर जाती है।
दिल धड़कता रहता है हर वक्त उसके ख्याल में
न जाने कौन सा मुझ पर वह जादू कर जाती है।
सुरमे में सजी है उसकी काली सरारती आँखे।
न तीर न तलवार फिर भी कत्ले आम कर रही है।
देखकर उसकी अदाए एक पल के लिए उसका गुलाम बन जाये।
मुझ पर जुल्फ़े सितम ढा रही है उसकी रूप की अदाए।
उसकी आँखों में ऐसा हमने क्या देखा।
उसको कभी क़ातिल तो कभी खुदा देखा।
कभी ख़फ़ा देखा तो कभी वफ़ा देखा
मोहब्बत की आँखों में हमने ये क्या देखा।
ये माना तेरे रूप का दीवाना हर कोई है।
हाँ पर मेरे जैसा आशिक़ कोई दूसरा नहीं।
तेरी पलकों की छाँव में हम शाम गुजर देंगे।
तेरी एक मुस्कराहट पर हम ज़िंदगी वर देंगे।
मुस्कराहट ये उसकी हमारे होश उड़ा देती है।
हम जब भी होश में आते है वो फिर मुस्कुरा देती है।
नींद से क्या शिकवा जो अब सपनों में खोने नहीं देता।
शिकायत हमें उस चेहरे से जो रात भर सोने नहीं देता।
Mohabbat Ki Romantic Shayari ( पहला प्यार )
रहा नहीं जाता कैसे कहें आपसे बेइंतहा प्यार है।
मेरा दिल जानता है ये जिंदगी आप पर कुर्बान है।
एक हसीन हुस्न की फुलझड़ी है, वो
हा खूबसूरत कायनात की परी है, वो
अपने चेहरे से नक़ाब हटा देती है।
मेरे दिल की धड़कनें बढ़ा देती है।
काजल सी काली – काली आंखे उसकी।
बड़ी ही सुरीली – होंठों की बाते उसकी।
चूमकर मेरे लबों को को ग़ुलाब कर गई।
बड़ी ही मीठी है होंठो की लाली उसकी।
आज एक खूबसूरत परी को हम दिल दे बैठे।
देखो उसको दिल में बसाने की जिद्द कर बैठे।
क्यों हो जाता है प्रेम – मोहब्बत में ख़ामोश मन
आज हम उस ख़ामोशी का अहसास कर बैठे।
Ladkiyon Ki Tareef In English, + Hindi
First Love Impress Shayari In Hindi | लड़कियों को लड़कों में क्या पसंद है
Mahila Ki Tareef Ke Liye Hindi Shayari | खूबसूरत लड़की के लिए शायरी
Compliments For Beautiful Girl In English
Things Women Find Attractive In Men | Girls Find Attractive In Boys In English
Ladki Ki Tareef Kaise Kare In Hindi
Tareef For Beautiful Girl In English
Unique Compliment For Girl Beauty
Things Women Find Attractive In Men
First Love Impress Shayari In Hindi
Ladki Ki Tareef Ke Liye Words In English,
Sweet Words To Say To A Girl U Love
Web Development Php And Mysql HTML CSS. We provide free
Youtube Par Video Upload Karne Se Pahle Sabse Khaas …
3 thoughts on “Tareef Shayari For Girl In Hindi”