Badi Behan Ke Liye Birthday Shayari
Didi Ke Janmdin Par Shayari In Hindi, मेरी प्यारी दीदी आपको ये खूबसूरत जन्मदिन मुबारक हो, में आज आपके इस खास दिन पर आपका भाई दिल से आपके खुशहाल जीवन की कामना करता हूँ। आप यूँ ही मुझसे लड़ती झगड़ती – हस्ती खेलती – मुस्कुराती रहो दुनिया में खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है। भाई-बहन की यारी से भरा है, दीदी आप रिश्तो की गहराई को जो समझती है। चाँद से प्यारी है, चांदनी और चांदनी से प्यारी मुझको मेरी प्यारी बहना है। में ईश्वर से कहता हूँ आपका जन्म इस सुंदर दुनिया में और ज्यादा रोशनी फैलाने के लिए हुआ है।
भगवान् करें कि आपकी मांगी हुई सभी मनोकामनाएं पूरी हों बहना। मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना। बस हम पर माँ की तरह यूँ ही प्यार लुटाती रहना। – वह एक बहन ही है जिसके साथ आप मस्ती करने बहन को चिढ़ाने या उससे लड़ने से नहीं डरते हैं। हमेशा अपनी बहनो की केयर करे। हमेशा उनका सम्मान करे। हमें ख़ुशी होगी हमें बताये की आपकी भाई – बहन की मस्ती भरी लाइफ के बारे में मस्ती भरे प्यार। जिस पर हम और कविताएँ लिख सके आप तक पहुंचाने के लिए। शयेर करे हमारे सन्देश अपनी सिस्टर को घर और दिलों में बनाये एक ख़ुशी का माहोल। आपका समय शुभ हो। थैंक्यू ,
Badi Behan Ke Liye Birthday Shayari
भाई – बहन की दोस्ती दुनिया की बेस्ट दोस्ती होती है।
ख़ुश नसीब होते है वह भाई जिनके प्यारी बहन होती है।
दुनियाँ से निराली है वो।
बड़ी नट्खट नख़रे बाली है वो।
हर पल हर – पल लड़ती झगड़ती रहती है,
मेरी फ़िक्र है, उसे बहुत प्यार भी करती है वो।
दीदी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपको आसमान ने गुलदस्तें भेजे है।
किसी ने दुआ किसी ने ख़ुशी भेजी है।
मेरी बहन को ईश्वर हर पल ख़ुश रखना।
हमने प्यारी बहन को दिल से दुआ भेजी है।
में चाहता हूँ तुझे खुशियों का जहान मिले।
जब भी मिले जन्म हिन्दू – हिंदुस्तान मिले।
हम भाई – बहन की जोड़ी हर जन्मो तक।
श्री कृष्णा से हम दोनों को ऐसा ही वरदान मिले।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन।
खुशियों की महफ़िल सजती रहे।
कोयल की मधुरता बस बढ़ती रहे।
आपको बड़ा प्यारा राजकुमार मिले।
मेरी बहन पर हमेशा खुशियाँ बरसती रहें।
है थोड़ी जिद्दी थोड़ी नादान।
है थोड़ी भोली थोड़ी शैतान।
माँ के जैसी आँखे उसकी माँ के जैसा प्यार।
बहुत प्यारी लगती है वो और उसकी मुस्कान।
प्यारी दीदी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं।
दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो आपकी।
वह भी पूरी हो जो इक्छा अधूरी हो आपकी।
हर दुःख के रस्ते – सुख में बदल जाये।
आपके दिल की मुरादे सब पूरी होंगी।
बहन आपको जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार।
Behan ko janmdin Gazal
Didi ke janmdin par shayari in hindi
आप सदा खुश रहें यू ही मुस्कुराती रहो हमेशा बहना।
दीदी आपका मुस्कुराना फूलों के स्पर्श जैसा लगता है।
लगता है आसमां में नूर आपकी मुस्कान से खिलता है।
आपका आँख दिखाना और मुस्कुराना प्यारा लगता है।
कुदरत की तऱफ से हमें मिला ये खूबसूरत रिस्ता है।
सच है लाखों मन्नतों के बाद मिलती है एक प्यारी बहन
खुदा की फज़ल से ऐसा प्यार जन्नतों से बरसता है।
दीदी आपका मुस्कुराना फूलों के स्पर्श जैसा लगता है।
=================
है सबसे खूबसूरत रिश्ता एक तेरा और मेरा।
रहता है जिन पर हर पल खुशियों का पहरा।
किसी की नज़र न लगे कभी हमारे रिश्ते को।
हम भाई बहन के प्रेम का रंग हो बहुत गहरा।
आपको जन्मदिन की शुभकामनाये दीदी जी।
मेरे खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रखना।
हर – पल मेरी प्यारी बहन को खुश रखना।
बड़ी किस्मत से मिलती है ऐसी प्यारी बहन।
आपको ये शुभ जन्मदिन मुबारक हो बहना।
मेरी प्यारी बहना हजारो में एक है।
उसकी मुस्कान लाखो में एक है।
बड़ी किस्मत से मिलती है ऐसी बहना।
आपको बहुत – बहुत जन्मदिन मुबारक हो बहना।
दीदी आप अपनी दुआओं में मेरा ज़िक्र करती हो।
आप खुद से भी ज्यादा बस मेरी फ़िक्र करती हो।
डिअर दीदी आपको जन्मदिन की शुभकामनाये।
जन्मदिन के हर लम्हे मुबारक।
आँखों में बसे हर सपने मुबारक।
प्यारी बहन फूलों की तरह मुस्कुराये।
तमाम खुशियों की सौग़ात मुबारक।
ज़िंदगी में हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
लम्हा – हर पल आपकी ख़ुशी सुहानी रहे।
जन्मदिन मुबारक़ हो दीदी।
जिंदगी की हर खुशी आपका जुनून हो.
पल-पल आपकी ख़ुशी हर पल सुखद हो.
जन्मदिन मुबारक हो बहन
Didi Ke Janmdin Par Shayari In Hindi
ग़मों की गुलज़ार से।
खुशियों की बहार से।
प्यारी दीदी को ढेर सारी मिठाई
बस पहले एक बार मुस्कुरा दो बड़े प्यार से।
आपको जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहना।
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको।
खुशियों से भरा आसमान मिले आपको।
हो पूरी दिल की हर खुवाहिश आपकी।
छोटे भाई की तरफ़ से ढेर सारा प्यार आपको।
आपको जन्मदिन की शुभ कामनाये दीदी जी।
Romantic Ghazal For Lover