Heart Touching Papa Beti Shayari

Heart Touching Papa Beti Shayari

Heart Touching Papa Beti Shayari | दिल को छू लेने वाली पापा बेटी शायरी

 

 

Heart Touching Papa Beti Shayari, दोस्तों जब किसी बेटी का पिता उसके साथ होता है. तब वह सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है, तब उसे दुनिया में किसी के भी सहारे की जरूरत महसूस नहीं होती, दोस्तों आज की पोस्ट में हम पिता और बेटी के प्यार भरे कुदरत प्रेम स्वभाव से बने अनोखे रिश्ते पर कुछ बेहतरीन शायरी, कविताएं लेकर आए हैं। जो आपका दिल प्यार से भर देगी। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बनाई गई ये बाप-बेटी की दिव्या प्रेम शायरी – कविताएं आपको पसंद आएंगी। आपके बहुमूल्य समय के लिए आपका धन्यवाद.

 

 

कभी हंसाती है वो मुझे कभी रुलाती है।
में ठीक हूँ अपने घर कहकर समझाती है।
आपने ही घर में किरायेदार की तरह थी।
ये प्यारी बेटियां क्यों इतना याद आती है।

 

रब ने सबसे प्यार के लिए भेजा प्यार किया करो।
सब है बराबर – ना आपस में तक़रार किया करो।
हर घर बेटियाँ रहने से सदा खुशियाँ बरसती है।
माँ हो या बेटी – बहन सबकी इज्ज़त किया करो।

 

इन बेटीओ से हर – पल न शिक़ायत किया करो।
कुदरत ने दिल से बनाकर भेजे है रिश्ते जहान के।
बेटियों को रुलाकर रब – से ना जफ़ा किया करो।
मोहब्बत जिस रूप में मिले – मोहब्बत किया करो।
माँ के रूप में मिले या बहन – सबसे प्यार किया करो।

 

ये बेटियाँ कुदरत की है, सबसे प्यारी निशानी।
दुनिया में सबसे प्यारी पापा की बिटिया रानी।

 

बेटी की ख्वाहिशे कहां पूरी होती है।
पर ये पापा की लाड़ली कहा रोती है।

 

जब बेटी का हाथ – पिता के हाथ में होता है।
बेइंतहा मोहब्बत पिता नहीं भगवान होता है।
ना दुखाना किसी की चाहत में पिता का दिल।
एक सच्चे पिता के दर्द पर भगवान रोता है।

 

Heart Touching Papa Beti Shayari

 

एक मम्मी की राजकुमारी और पापा की लाड़ली से
हंसकर पूछा कौन है जो तुम्हे सबसे जायदा चाहता है।
लड़खड़ाती तोतली भाषा में बस इतना बोली – मेरे पप्पा।
बस और मेरा दिल सुकून से भर गया।

 

ये बेटियाँ माँ बाप के दुःख को अपना मान लेती है।
सफ़ल होता है – हर वह काम जिसे ये ठान लेती है।
ईश्वर हर बेटी की किस्मत ख़ुशी – आनंद से भर दे।
ये बेटियाँ ना जाने कैसे दिल के राज़ जान लेती है।

 

देवी के रूप में लक्मी के रूप में प्यारी बिटिया आई।
जिसके घर में बिटिया आई उसके घर खुशियाँ आई।

 

मेरे प्यारे पप्पा को है मुझसे बेइंतहा प्यार।
में हूँ उनकी बिटिया रानी वह मेरा संसार।

 

एक पुत्री और एक पिता का रिश्ता अनमोल।
जिंदगी में जब खुशियों का होता है मेलजोल।

 

मम्मी – पापा की में लाड़ली उनकी हर ख्वाहिश पूरा करुँगी।
होगा रोशन जग में नाम उनका ऐसा में कुछ काम करुँगी।

 

ऊँगली पकड़कर पिता ने संभलना सिखाया।
दुनिया में कैसे जीना और लड़ना सिखाया।
कब की हमें मार देती ये ज़ालिम दुनिया।
पिता ने हमें वक्त के साथ चलना सिखाया।

 

बेटी है पापा का हर उत्सव और त्योहार।
मुझे है मेरी नन्ही लाड़ली बिट्टो से बहुत प्यार।

 

 

 

परिवार के लिए स्टेटस इन हिंदी और अंग्रेजी

 

Bhai Attitude Status In Hindi | Brother Love

Big Brother Birthday Wish In English | Little Brother Birthday Wish

Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi

 

Bhabhi Maa Birthday Wishes In Hindi | भाभी माँ के लिए जन्मदिन संदेश

 

Wife Birthday Wishes In Hindi Language

A Love Letter To Wife From Husband In Hindi

Romantic Letter To Wife From Husband

Karwa Chauth Wishes For Husband In English

 

 

Sister Ke Liye Shayari In Hindi | भाई-बहन के प्रेम पर खूबसूरत शायरी

Happy Birthday Wishes To My Lovely Sister

 

Bahan Ke Liye Good Morning Shayari English

Sister Birthday Wishes Quotes In English

Badi Behan Ke Liye Birthday Shayari In English

 

How To Verify Mobile Number AND Download Aadhar Card