Maa Ki Aankho Par Shayari | माँ बेटे का प्यार शायरी हिंदी में
Maa Ki Aankho Par Shayari, नमस्ते प्रिय पाठकों, माता रिस्ता बहुत ही दिव्या रिस्ता होता है। जिनका प्यार निःस्वार्थ अपने बच्चो से प्रेम करते है। परन्तु आज की पीढ़ी अपने माता पिता को बृद्धा आश्रम भेज देते है बड़ा ही दुःख होता है। जिसने तुम्हे अपनी सारी उम्र की दुआ देकर तरक्की पर लगाया जीवन सवारा तुम्हारा , उन्ही माता पिता को बृद्धा आश्रम भेज कैसे दूर कर देते है। वह ये क्यू नहीं समझते की वह भी एक रोज माता और पिता बनेगे और और वह समय भी आएगा जब वह भी अपनी जवानी से बृद्ध अवस्ता को प्राप्त होंगे। { दोस्तों मेने Maa Ki Aankho Par Shayari के माधयम से लोगो तक शायरी के जरिये माता पिता के प्यार स्नेह को दर्शाया है।
अगर हमसे कोई त्रुटि हुई हो तो कृपा हमें हमें वह बजय बताइये हम अपनी पोस्ट से उस उन शब्दों को जरूर हटा देंगे। अपने माता पिता की केयर करे परिवार के साथ खुशियों का आनंद ले। आपको हमारी पोस्ट कैसे लगी हमें अपने कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आशा है आपको हमारी पोस्ट में से कुछ पंक्तियाँ आपको जरूर पसंद आई होंगी। अपना कीमती समय देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। आपका समय शुभ हो।
सब समझ जाओगे तुम्हारी अयासी की कहानी को
तुम एक दिन देख पछताओगे माँ की निशानी को।
ये कोन अपनी जान फूक रहा है, तुम्हारी सांसों में।
कभी अपने मन की आँखों से देखो माँ की आँखों में।
Everyone will understand the story of your debauchery.
One day you will regret seeing mother’s sign.
Who is this who is breathing his life in your breath?
Sometimes look into your mother’s eyes with your mind’s eyes.
Maa Ki Aankho Par Shayari
अपनी खुशियों की तो जैसे – उसे कोई – फ़िक्र ही नहीं।
उसका सब कुछ परिवार है अपना कोई जिक्र ही नहीं।
सम्पूर्ण संसार में माँ के दिव्य प्यार की सुगंध फैली है।
जबकि माँ के हृदय प्रेम की शीशी में कोई इत्र ही नहीं।
It’s as if he doesn’t care about his own happiness.
His everything is family, there is no mention of himself.
The fragrance of mother’s divine love has spread throughout the world.
Whereas there is no perfume in the bottle of love of mother’s heart.
परिवार की ख़ुशी में खुद की ख़ुशी समझती है वो।
कितनी प्यारी लगती है, मेरी माँ जब हँसती है वो।
बहुत दुःख होता है, जब किसी की – माँ उस उम्र
बुढ़ापे में जब – दो निबाले के लिए तरसती है वो।
She considers her own happiness in the happiness of her family.
My mother looks so cute when she laughs.
It is very sad when someone’s mother is at that age.
In old age, she longs for a bite to eat.
अगर उन्हें जाहिल गवार कहूं तो कैसे कहूँ में।
माँ की नेकी की वजह फर्श से अर्श तक पहुंचे।
बड़े समझदार निकले बच्चे बृद्धाश्रम भेज दिया।
पिता के न – रहने पर बच्चे किस हद तक पहुंचे।
If I call them illiterate, how can I say so?
Due to mother’s goodness, it reached the heights of heaven.
The children, who turned out to be very intelligent, were sent to their mother’ old age home.
To what extent did the children reach in the absence of their father?
Maa Par Shayari
उन्हें ये – समझ नहीं आता हीरों के – भाव कितने महंगे है।
अपने घर से माँ – बाप (भगवान ) निकाल रहे है मूर्ख बच्चे।
मना किया था इन्हे पहले अपने धर्म – कर्त्तव्य की शिक्षा दो
संस्कारों की गलती माँ बाप की बदौलत बने है ऐसे धूर्त बच्चे।
They don’t understand how expensive diamonds are.
It was forbidden to teach them their religious duties first.
Due to the mistake of parents’ values, they have become such cunning children.
Why no one becomes a husband like Ram
Why don’t you become a woman like Mother Sita?
If Ram becomes every man, there should be a woman like Sita in every house.
Be a mother-in-law like Kaushalya – every woman should be like Sita.
I have only one thing to say to every woman in India.
Then how pure this entire land of India will become.
If you consider your husband’s mother as a mother then you will be blessed in the world.
Then there will be happiness in every house and there will never be any fight.
Understand each other, don’t taunt or arbitrarily
Both sides may not get respect and sometimes the world laughs.
Pita Ke Liye Shayari | एक पिता के लिए खूबसूरत शायरिया हिंदी में
Heart Touching Papa Beti Shayari | दिल को छू लेने वाली पापा बेटी शायरी
Emotional Father Daughter Quotes in English | Beautiful Shayari
Web Development Php And Mysql HTML CSS. We provide free
1 thought on “Maa Ki Aankho Par Shayari”
Comments are closed.