Husband Wife Love Shayari Hindi

पति पत्नी के रिश्ते पर Beautiful प्यार भारी शायरी हिंदी में / welcome to digitalmindwork.com/ Family Quotes
Husband Wife Love Shayari Hindi

Husband Wife Love Shayari Hindi

 

Husband Wife Love Shayari,  नमस्कार दोस्तों, मुझे उम्मीद है आप सभी खुश और स्वस्थ होंगे, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, (पत्नी के लिए रोमांटिक शायरी हिंदी भाषा में सर्वश्रेष्ठ प्रेम शायरी,) पति और पत्नी के मजबूत रोमांटिक विशेष उद्धरण, दोनों के प्यार को बरकरार रखें, पति का प्यार पत्नी के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, हमारे स्टेटस पति और पत्नी के बीच प्यार बढ़ाते हैं, एक दूसरे की गलतियों को समझें और माफ करें, रोमांटिक तरीके से पत्नी को शुभकामनाएं दें, हमें अपने जवाब लिखें, आपको हमारे संदेश कैसे लगे। digitalmindwork.com/ चुनने के लिए आपका धन्यवाद।

 

 

 

देर रात तेरी याद सताने लगी है।
तू अक्सर ख्यालों में आने लगी है।
डूब जाता तेरे प्यार की गहराई में।
मुझे हर तरफ तू नज़र आने लगी है।

 

इन होंठो से अमृत चुरा लेने दो।
इन सांसो से साँसे मिला लेने दो।
कही गुजर न जाए रंगीन शमा।
मुझे तुझसे तुमको चुरा लेने दो।

 

तेरी आँखों के नशीले अंदाज़ ने
हमको पागल दीवाना कर दिया।

जो न मिला था ज़िंदगी में अब तक
तेरे आने से बो सब कुछ मिल गया।

 

कशूर तेरी हँसीन बाँहों का।
ये कशूर है तेरी अदाओं का।
में लड़खड़ाता नहीं कभी भी।
ये कशूर है तेरी निगाहों का।

 

Husband wife love shayari hindi

 

न जाने क्या है तुझमे ऐसा
बस खिंचे चले आते है हम।

यकीं नहीं आता तेरे प्यार का जादू
या कोई जादू टोना में फसे है हम।

 

तेरी मोहब्बत का नशा निराला है सनम।
में बाँदा तेरे प्यार का मतवाला हूँ सनम।
तुझसे एक पल भी दुरी नहीं सही जाएगी
तेरे बिना कोण मुझे चाहने वाला है सनम।

 

इन आँखों का खवाब है तो बस तू है
इन सांसो का साँस है तो बस तू है
दिल की धड़कन और मेरी पहचान
इन रिश्तों की शान तू है बस तू है

 

मेरी हसरत बस इतनी तुझे पाने की।
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़माने की।
में तेरी ही नज़र का तारा हूँ सनम।
परवाह नहीं इश्क़ में मिट जाने की।

 

तू सबसे खूबसूरत है मेरी ज़िंदगी।
नहीं कोई तुझसे – खूबसूरत यहाँ।
तुझे नज़र न लग जाये किसी की
तुझे नज़रों में छिपालूँ आजा यहाँ।

 

Romantic Love Shayari In Hindi

 

हा – तू हँसीन है लाजबाब है।
परियों के जैसी सुंदरता तेरी।
यक़ीन मान ले सच कहता हूँ
मेरे जैसा छोरा न मिले छोरी।

 

चाहते है तुझे इसलिए मरते तुम पर।
सोच ले प्यार हर वार नहीं होता सच्चा।
तू मिली तो संग ज़िंदगी जीऊंगा दिल से
वरना फिर न मिलूँगा ये वादा है पक्का।

 

मुझे हां सुनना और हा ज़बाब तेरा है।
मेरे हाथों की लकीरों में नाम तेरा है।
मेरी दिल की धड़कन बस तुम ही हो।
मेरी इन आँखों में – हर खुबाब तेरा है।

 

हा बहुत देखे होंगे आशिक़ तूने।
मुझ जैसा दीवाना न देखा होगा।
संम्हा पर जान देने वाला सनम।
फिर ऐसा परवाना न देखा होगा।

 

तेरे होंठो की पियाली का असर ऐसा।
मेरे जिस्म से खुश्बू तेरी आने लगी।
मुझे तेरी दिल लगी का असर ऐसा।
तेरी यादें सनम मुझे तड़पाने लगी।

 

जो ना मिला था अब तक मुझे सनम।
सब कुछ मिल गया तेरे आने के बाद।
जाना ना छोड़कर हमें रिझाने के बाद।

 

मान ले सनम इस दिल की बात।
न मिलेगा कभी फिर मेरा साथ।।
यकीं कर चाहता हूँ दिल से तुझे।
फिर रोना तुम छोड़ कर हाथ ।।

 

में अगर हूँ धागा तू है मोति मेरा।
अगर में नदी तो तू किनारा मेरा।
मिल गए किस्मत से न जाना दूर।
में हूँ ज़िंदगी और तू सहारा मेरा।

 

तेरे इश्क़ का ऐसा चड़ा शुमार है।
हम नींद में उठ कर चले जाते है।
हवाओं से तेरे घर का पता पूछने।
घर लोग दीवाना समझ छोड़ जाते है।

 

Sweet Wife Love Shayari Hindi

 

रब से एक दुआ है। उसकी हर ख़ुशी के लिए
हम दोनों की जोड़ी हमेशा खुशियाँ से भरी रहे।
न बने कोई गम कभी हमारी ज़िंदगी के लिए।

 

तेरी आँखों के नशे में कई घायल है।
इसीलिए तेरे इश्क़ के हम कायल है।
खुद पर एतबार नहीं होता अब मुझे।
क्या हम तेरे प्यार में इतने पागल है।

 

आँखों की सोखिया मध् मस्त आदये।
ये रूप ये सिंगर उसपे नज़ाक़त तेरी।
वो दीवाना बनाएगी या प्यार करेगी।
हा मुझे लूट कर ले गई सराफत तेरी।

 

ठंडी हवा के झोकों सी तेरी छुअन है।
फूलों सी कोमल सुन्दर तेरी महक है।
तेरे इश्क का नशा सर चढ़ गया मेरे।
मेरे रूह बसी तेरी साँसों की महक है।

 

बहुत वक़्त लगा हमको तुम्हे मानाने में।
अब न रूठना हमसे – थोड़े उलहाने में।
हम जो रूठे तो यकीं मानना सनम तुम।
फिर न मिलेंगे हम कभी इस ज़माने में।

 

कर दे इश्क़ की कुछ बुँदे इस तरफ
न जाने कब से पियासे तड़प रहे है।
क्यों इश्क़ के पियासे को तड़पा रहे हो
बस करो सतना अब हम बहक रहे है।

 

जाऊं किधर तेरी दिल की मनमानी चली।
ये भिगी तेरी जुल्फे ऊपर से बरसात घनी।
ये चांदनी रात का वक्त बड़ा मदहोश है।
बहक कर फिसल ना जाना ओ मनचली।

 

Wife In Hindi Language SMS

 

मेरे इस दिल में बस तू है तू ही रहेगा
न कोई था पहले न अब कोई रहेगा।
तेरी ही मोहब्बत के दीवाने है हम तो
तू ना मिला तो ये दिल अब ना रहेगा।

 

चूम लूँ तेरी आँखों को बन जाऊं दीवाना तेरा।
न तड़पाओ हमें हुस्न की आगन से सनम तुम
कही जल ना जाये इश्क़ में चाहने वाला तेरा।

 

तेरे हुस्न की झलक से पिघल न जाऊ कही।
ये दिल सम्भाल लेना इश्क़ की तपन से मुझे
में उसकी चाहत को माचल न जाऊ कही।

 

रब से दुआए तेरे लिए है।
मेरा प्यार बस तेरे लिए है।
न हो कभी तू मुझसे जुदा।
मेरी चाहत बस तेरे लिए है।

 

तेरे सिवा दूजा न हुआ न होगा मेरा यार।
मेरी धड़कन में तू मुझपे तेरा अधिकार।
बस तू ही है दिल की गहराइयों में मेरे
मेरी साँस – साँस पर तेरा ही अधिकार।

 

हम प्यार तो बहुत करते थे उससे पर इकरार न कर सका में।
दिल सुबह साँझ उसके प्यार में मगर इज़हार ना कर सका में।

 

संगेमरमर सी तेरी कमर खूबसूरत।
ऊपर से ये अदा लचक खूबसूरत।
हम एक पंछी फस गए तेरे जाल में
है बड़ी कमसिन हसींन तेरी सूरत।

 

सनम अपने दिल में तुझे बसाऊंगा।
में आपना तुझको आइना बनाऊँगा
न किया होगा किसी ने इश्क़ ऐसा।
राजा जय सिंह से हसीं ताज बनाऊँगा।

 

तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी।
तेरे होंठों को चूम कर मेरा सबेरा हो।
बस तू और में न हो कोई हलचल अब
रात गुजारूं तेरी आगोश में सबेरा हो।

 

 

Happy Lohri And Makar Sankranti Wishes

Blog Kaise Banaye Step By Step | Blogger Kya Hai