Eyes Tareef Shayari In Hindi

आँखों और होठों पर खूबसूरत शयारिया, अपने प्यार को और भी रोमांटिक बनाये।
Eyes Tareef Shayari In Hindi

Eyes Tareef Shayari In Hindi | होठों और आंखों पर शायरी हिंदी 

 

 

Eyes Tareef Shayari In Hindi, सच्चे प्रेम की शुरुआत आँखों से होती है। जिसमे जिस्म दो पर एक जान होती है। सच्ची चाहत बड़े ही किस्मत बालों को नसीब होती है। कहते है की जोड़ियाँ आकाश में बनती है। धरती पर तो हम सिर्फ हम फ़र्ज़ निभाते है। आज हम आपको आँखों और होटों पर रोमांटिक शायरी लेकर आये है। अपने प्यार को और भी रोमांटिक बनाये। हम आशा करते है आपको हमारी ये आँखों और होठों पर खूबसूरत शयारिया ज़रूर पसंद आएँगी। तो दोस्तों भेजे और शयेर करें अपने प्यार को।

 

 

2 Line Shayari On Eyes In Hindi

 

उफ़” देखकर तेरी निगाहों में – काजल की लक़ीरों को।
आज” जाना चाँद अँधेरे में खूबसूरत क्यों नज़र आता है।

 

तुम्हे याद करने से मेरे होंठों पर मुस्कान आ जाती है।
तुम नहीं आती, तुमसे पहले तुम्हारी याद आ जाती है।

 

नाज़ुक ग़ुलाब की पंखुड़ी, खूबसूरत लब है तेरे।
इसलिए मोहल्ले के दीवाने आशिक़ सब है तेरे।

 

वो कोन सा था ज़ाम जो तुमने पिलाया था।
फिर निग़ाहों में बसाकर अपना बनाया था।

 

तेरे होंठो की मिठास, कुछ कहती है हमसे।
हम बेइंतहा मोहब्बत करते है सनम तुमसे।

 

पहले इतना नहीं था ख़ामोश तुमने खामोश कर दिया।
चूम कर मेरे इन होंठों को तुमने कैसा जोश भर दिया।

 

तेरी ये झील सी आँखों की गहराई – ( प्रेम )
एक दिन डूब कर देखूँगा राज़ इन आँखों का

 

दिल को, संभाल कर रखा था, जमाने से।
रीझ गया दिल तेरी एक नजर उठाने से।

 

तेरे खूबसूरत होंठो का जादू समझ नही आता मुझे।
दो पल के लिए ये इश्क़ में मदहोश कर जाता मुझे।

 

मेरी आँखों की नींदे तेरे होंठो की खुशबू ने चुराई है।
जब से तुम्हे देखा है, उस दिन से – नींद नहीं आई है।

 

में अपना गुजरा क्या बताओं, दिल का सुकून हक़ीक़त
कोई लब छू गया था वो लम्हा हर पल याद आता मुझे

 

तुम खूबसूरत नक़ाब में रहकर हमसे यू नजरें ना मिलाओ।
आपकी आँखें इतनी खूबसूरत हैं कि मेरा दिल तड़पता है।

 

2 Line Shayari On Eyes In Hindi For Girl

 

आँखों ही आँखों में प्यार की सारी बात हो गई।
हमने जिसे चाहा आज उनसे मुलाक़ात हो गई।

 

हय उफ़ देखकर तेरी निगाहों के काजल को हम खो गए।
ख़ामोश से ठहर गए लब्ज़ हमारे,मदहोशी में हम खो गए।

 

कभी – कभी इन सुरीली आँखों से भी इश्क़ का जाम पिला दिया करो।
यू ख़ामोश कब तक रहोगी थोड़ा मुस्कुराया करो या रूठ जाया करों।

 

जानती हो तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊंगा फिर क्यों तड़पाती हो।
तुम जितनी लजाती हो, उतनी ही और मेरे दिल को – भाती हो।

 

ये सच है कि प्यार की शुरुआत आँखों से होती हैं।
पर दिल की कुछ हसींन बातें ज़ज्बातो से होती है।

 

Eyes Tareef Shayari In Hindi

 

कुछ भी सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आता है।
जैसे सागर की लहरों – में उबाल आता है।
कुछ तो जादू है, तेरी मोहब्बत का मुझपे।
ना जाने क्यों, होंठो पर तेरा नाम आता है।

 

मेरा तो हर सवाल तुम हो। खूबसूरत ख्याल तुम हो।
गुस्ताखियाँ माफ़ हो जरा कुछ कहा दूँ अगर तुमसे।
सुनो इस जन्म से ही रिस्ता नहीं है, हमारा – तुम्हारा।
मेरे तो कई जन्मो का हिसाब, बाकि है, अभी तुमसे।

 

बहुत प्यारी लगती है मुझे तुम और तुम्हारी निगाहें।
वह बेफिक्र होंठों की मुस्कान और तुम्हारी अदाएं।
ख़ामोस रहती हो तुम पर आंखे बहुत कुछ कह जाती है।
धड़कनो को बढ़ाते ये गुलाबी होंठ और तुम्हारी निगाहें।

 

में अपना गुजरा क्या बताओं, दिल का सुकून हक़ीक़त।
आज भी करीब है वह खुब्बाब – किसी ने होठों से छुआ था।
जिस्म में उतरा है, आज तक नशा उसके इंतजार का।
मुझे याद है वह खामोश राज़ एक जाम लबों से पिया था।

 

तेरी खूबसूरत आँखों का राज कैसे बताऊँ।
इन शर्मीली अदाओं का राज कैसे बताऊँ।
तुझे देखते ही आशिकों को प्यार हो जाता है।
मैं भी तो तेरा मोहताज हूँ, आईने का क्या बताऊँ।

 

हाँ कुछ तेरी निग़ाहों के जादू का असर है।
कुछ तेरे प्यार भरे अल्फाज़ों का असर है।
हम इतने बेगाने और इतने दीवाने न होते।
ये इश्क़ सब ये तेरी उल्फ़त का असर है।

 

उसे ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश है।
उसने कहा, मुझसे अपने प्यार का इज़हार करो।
बताओ तुम मुझसे कितना प्यार करते हो, आज ही बता दो।
मैंने कहा, अगर बात दो शब्दों में बयां हो जाए, तो उसे प्यार नहीं कहते हैं।

 

2 Line Love Shayari In Hindi

 

उस चाँद के पास सुना है, एक नूर है।
जाकर कहो मेरे पास भी कोहिनूर है।

 

मेरी ”जिन्दगी’ में रौनक उसके आने से है।
में बस इतना जानता हूँ वो मेरी जिन्दगी है।

 

आज एक दूजे के रिश्ते की शान बन जाए।
आओ एक दूसरे की हम पहचान बन जाए।

 

कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में अच्छा लगता है।
तू मेरा ‘चाँद’ है तुझे सीने से लगाने में मुझे अच्छा लगता है।

 

में तेरे इश्क़ में ऐसा फनाह हो जाऊँ तुझसे लिपटकर तेरी रूह हो जाऊँ।
मोहब्बत की आदत में इतना मगरूर हो जाऊँ, में तेरा फ़कीर हो जाऊँ।

 

 

 

Sundar Ladki Ki Tareef In English

Tareef For Beautiful Girl In English

Unique Compliment For Girl Beauty

Things Women Find Attractive In Men

Compliments For Beautiful Girl In English