Happy Karwa Chauth Wishes
मेने ये शुभ करवा चौथ का व्रत आपके लिए किया है।
पत्नी के रूप में आपने मुझे प्रेम और सम्मान दिया है।
तेरे माथे की बिंदिया हमेशा चमकती रहे।
तेरे हांथों में ये चूड़ियां यूँ ही खनकती रहे।
कभी ना होना नाराज़ जिन्दगी तुम मेरा साथ।
गोरी तेरे पैरों की पायल यू ही खनकती रहे।
करवा चौथ के अवसर पर आपको सुख, समृद्धि की शुभकामनाएं।
पूरी हो सभी आपकी खुशियों की भावनाएं ।