Kaal Bhairav Jayanti Motivational Quotes
🕉️ काल भैरव जयंती हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (आठवें दिन) को मनाई जाती है। इस तिथि को ‘भैरव अष्टमी’ या ‘कालाष्टमी’ के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान शिव के उग्र रूप काल भैरव की पूजा की जाती है। यह वह दिन है जब भगवान शिव का उग्र रूप, काल भैरव प्रकट हुआ था। इस दिन काल भैरव की पूजा करने से भय, नकारात्मकता और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है। दोस्तों, न्याय के देवता: काल भैरव को न्याय का देवता माना जाता है। इनकी आराधना करने से शत्रुओं पर विजय मिलती है और कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलती है।
क्या आप जानते हैं कि शाम और मध्यरात्रि (निशिता मुहूर्त) के दौरान भगवान काल भैरव की पूजा करना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे अधिक पुण्य फल प्राप्त होते हैं। दोस्तों, काल भैरव को भगवान शिव का उग्र रूप माना जाता है, इसलिए गृहस्थ लोगों को उनके बटुक भैरव (कोमल बाल रूप) की पूजा करनी चाहिए। दोस्तों, शिव और शक्ति की पूजा पहले करनी चाहिए। भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से भगवान काल भैरव की पूजा का फल तुरंत प्राप्त होता है। प्रतिदिन इस अनुष्ठान को करने से कठिन से कठिन समस्याएँ भी दूर हो जाती हैं।
DigitalMindWork.Com आज आपके लिए भगवान काल भैरव देव के अद्भुत और प्रेरक संदेश लेकर आये है। हम अपने सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो और लाइक करें। इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हमें कमेंट करके बताएँ ताकि हम आपके नाम – के साथ (Beautiful) सुंदर (Quotes) संदेश लिख सकें। आपके बहुमूल्य समय के लिए हम आपका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। आप सुखी और स्वस्थ रहें।

काल भैरव जयंती का दिन हर मनुष्य के लिए भय पर विजय का प्रतीक तथा नकारात्मकता को दूर करने और आत्म-अनुशासन का महत्व माना जाता है, तो पेश है काल भैरव मोटिवेशनल संदेश।
🙏 काल भैरव जयंती के लिए Status
1. भक्ति और आशीर्वाद वाले स्टेटस
बाबा भैरवनाथ आपकी और आपके परिवार की हर संकट से रक्षा करें।
बाबा भैरवनाथ जी आपके भाग्य और आपके घर में अपार खुशियाँ भरे।
आपको बाबा काल भैरव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Kaal Bhairav Jayanti Motivational Quotes
ॐ काल भैरवाय नमः। बाबा भैरवनाथ आपको और आपके परिवार को हर संकट से बचाएँ।
आपके जीवन और आपके घर से नकारात्मकता दूर हो, और आपके जीवन में सुख-शांति आए।
आपको काल भैरव जयंती की हार्दिक बधाई।
जिसके सिर पर हो काल भैरव का हाथ उसके बनते बिगड़े सभी काज़।
हर व्यक्ति के जीवन से (Negatives) नकारात्मकता मिटाए काल भैरव महाराज।
आपको हैप्पी काल भैरव जयंती
समय बर्बाद करना बंद करें और आज से ही अपने सपनों के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करें।
दोस्तों आपने समय की कीमत पहचानो, सफलता तुम्हारा इंतज़ार कर रही है।
बाबा काल भैरव जी का आशीर्वाद आप पर बना रहे।
अपने मन से सारी नकारात्मकता और आत्म-संदेह को दूर भगाएँ।
🕉️ कालभैरवाय नमः. ॐ ह्रीं भैरवाय नम: मन से उच्चारण गये।
अपने जीवन से टालमटोल – अधूरेपन की भावना को दूर भगाएँ।
काल भैरव भगवान जयंती की हार्दिक शुभ बधाई।
