Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi

रक्षाबंधन त्यौहार भाई-बहन के प्यार और स्नेह का पवित्र त्यौहार, Welcome To digitalmindwork.com/ Family Beautiful Quotes
Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi

Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi

 

Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi,  नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, सावन का महीना रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। रक्षाबंधन त्यौहार भाई-बहन के प्यार और स्नेह का पवित्र त्यौहार है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर और तिलक लगाकर आरती उतारकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। और इस पावन अवसर पर भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन लेता है। आपके लिए खास, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर इन खूबसूरत, राखी कोट्स और प्यार भरे संदेशों से सजा आपका त्यौहार आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

 

बहन के हाथों में भाई का हाथ है
यह यादगार लम्हे बड़े खास है
भाई बहन का अनमोल रिश्ता,
जिसमे कुदरत का अहसास है.

 

Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi

 

सबसे न्यारी और प्यारी मेरी बहना
गुलाब पंखुड़ी सी नाजुक मेरी बहना
रब ने आसमान से उतरा है उसे
घर की राज कुमारी , मेरी बहना

 

यह बंधन है कच्चे धागों का
रेशम का धागा, बहन का स्नेह प्यार
ये रब की तरफ़ से मिला ख़ुशी का त्यौहार
भाई की लम्बी उम्र का छोटा उपहार

 

भाई की कलाई पर रेशम का धागा |
मस्तक में चन्दन का टीका लगाया |
आज स्नेह की डोर से बंधा है भाई को,
रिस्ता यह रब ने कितना खूबसूरत बनाया 

 

Happy raksha bandhan wishes

 

सावन का महीना राखी का त्यौहार अलग है
रक्षा बंधन त्यौहार की बात ही अलग है
यह पवित्र स्नेह का रिश्ता कितना प्यारा है
कुदरत का यह प्यारा उपहार ही अलग है
बहन को रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

बहन को भाई का, प्यार मुबारक हो |
चाँद को सूरज की दोस्ती मुबारक हो
रहे सबकी ज़िंदगी में ये खूबसूरत दिन
बहन को राखी का त्यौहार मुबारक हो

 

हर कामयाबी बहन के कदम चूमे
मेरी बाहें सदा मन लगाकर पढ़े
हर बार सफल हो हर परीक्षा में बाहें
यह आसमान भी तेरा मस्तक चूमे
Happy Rakhi festival to my sister

 

बहन चाहे भाई का प्यार दुलार
मांगे नहीं कभी कोई उपहार
इस कच्चे रेशम के धागे का मूल्य
मेरे भाई का ढेर सारा प्यार

 

Best lines on raksha bandhan

 

एक रेशम की डोर से बहन ने,
भाई की कलाई पर बंधा प्यार,
लो आ गया राखी का त्यौहार,
हर तरफ खुशियां की छाई बहार,
रक्षा बंधन की शुबकामनाएं.

 

हम एक साथ पले बड़े हुए |
मिला माता पिता का स्नेह प्यार |
लो भाई बहन का प्यार, बढ़ाने |
आ गया रक्षा बंधन का त्यौहार |

 

अब हर हाथों में बंधे होंगे
स्नेह प्रेम भरे रेशम के तार
भाई बहन के प्यार को बढ़ाने
आ गया रक्षा बंधन का त्यौहार
राखी के त्योहार की शुभकामनाएं.

 

Raksha bandhan shayari for brother

 

बहन मेरी तुम जिओ हजारों साल |
साल के दिन हो लखो हजार |
मुबारक हो आपको भाई की तरफ से,
आपको रक्षा बंधन का त्यौहार |

 

भाई बहन का रिश्ता बड़ा खास होता है
इसलिए दोनों में झगड़ना आम बात होता है
दुनिया का सबसे प्यारा है यह त्यौहार
जिसमे झलकता है भाई बहन का प्यार

 

भाई की लम्बी उम्र की कामना है राखी
बहन के स्नेह की पवित्रा है राखी
रिश्तों में मिठास का अहसास है राखी
बहन के वीर की पहचान है राखी

 

 

Blog Kaise Banaye Step By Step

How to write article for blog in Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *