Tea Good Morning Quotes In Hindi
हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है गुड मॉर्निंग / शुभ प्रभात चाय पर शायरी अगर आप चाय पर कोट्स, स्टेटस खोज रहे है, तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर है (Tea Good Morning Quotes In Hindi, Chai 2 Lines Shayari) स्पेसल ब्यूटीफुल कोट्स खाश आपके लिए आपने दोस्तों को भेजे और शयेर। ट्वीट करे (Digitalmindwork.Com) के साथ
अपनी भावनाओं को संदेशों के माध्यम से साझा शेयर करे।….Thank you…|
चाय पर मिलो ज़रा फिर किससे बनेंगे हम…
ख़ामोशी से कह देना तुम चुपके से सुनेंगे हम…
हर बार मेरी चाय मीठी हो जाती है
खुश्बू ये दिलकश तेरे आने के बाद.
Tea Good Morning Quotes In Hindi
चाय तो बस बहाना है
दो पल तेरे साथ रहने का…
टूटे हुए दिल को फिर से मानना है
आज हमें चाय पर उन्हें बुलाना है…
मोहब्बत के रंग में रंग ले दिल
आओ दो पल चाय के साथ…
तेरी झलक और चाय दोनों ही
मेहरवान है हम पर…
सुबह की चाय तेरे साथ हो जाये
दिन भर का सफ़र मस्ती से कटता है…
सावले रंग का जवाब नहीं यारा
बहुत प्यार करते है लोग चाय से.
जबाब तेरे होंठो की पियाली के
नयनो के मदमस्त भरे सवाल
हर एक रंग तेरी अदा का दिल को छू गया
बड़े कीमती है रातो के तेरे ख्वाब….
Chai 2 Lines Shayari
मिलो कभी चाय पर बीते होये, क़िस्से बुनेंगे हम
ये दोस्त ख़ामोशी से कह देना, चुपके से सुनेंगे हम.
खूबसूरत सुबह के साथ
चुस्की – दो पल चाय की
चाय के साथ गम पी गया में
दोस्ती की कसम पी गया में
दिल ये जान, दोस्त की खिदमत में
रूठा मेरा दोस्त तो जहर पी गया में।
ये दोस्त सर्दियाँ हो या गर्मियां हो
तेरे साथ यारा चाय की चुस्किया हो
भीगी हो बरसात सुगन्धित हो रात
मस्ती भरी गर्मी की छुट्टिया हो
सब कुछ पा लिया रब से दोस्त तुझे मांग कर
अब दरवार से उसके कुछ माँगा नहीं जाता.
याद तो उन पलों की बहुत आती है मुझे
एक तेरी दोस्ती और कैंटीन की बो चाय.
तेरे हाथों की चाय का जादू
मुझे सुबह से साँझ तलक लुभाता है
तेरी जिस्म की खुशबू महक
तेरी आँखों की नामकिनिया याद करता है
चाय से मीठी तो तुम्हारी मुस्कान है
जो सीधा दिल पे दस्तक देती है.
चाय तो बास्त एक बहाना है
ये दिल तेरा इंतजार करना
फूल के जैसा मासूम चहरा
हमारी फितरत है तेरा दीदार करना
ख्वाहिश है तुझे बेइंतेहा प्यार करने की
तेरे नखरे उठाने की, दीदार करने की
ये चाय तो बस बहाना है मुलाकात का
मेरी जिद है रब से तुझे ज़िन्दगी बनाने की.
chai pe shayari in hindi
सारे जहाँ की कलियों से, तुम्हे
नूर ये हसीं, गुलाब लाया हूँ
बेठो दो पल खिदमत में हमारी
में आपकी पसंद चाय लाया हूँ
दो पल आओ कभी चाय पर
मुलाकात हो जाये घर पर
क्या पता कल के सफर का
कही फ़िदा हो जाये आप हम पर.
ठहरो ज़रा दो पल, तुमसे बात हो जाये
इसी मुलाकात में कॉपी, या चाय हो जाये
कप तो एक ही है, इस भरी बरसात में
तुम्ही कहो कैसे दो कप चाय हो जाये
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
चाय के बहाने से
हमें हमसे ही चुरा लिया
दो पल नज़रे मिलाने से.
कोई बहाना बना के, आ जाओ घर पर
हमें उम्र भर नहीं तनहा जीना है
दो पल की मुलाक़ात है, खाश तुमसे
हमें तो आपके हाथों की चाय पीना है.
खूबसूरत ख़ुशबू तेरे हाथों की
तेरी मीठी चाय की तलब हमें
थे दूर तलक बहुत दूर हम
खीच लाई तेरे रूप की महक हमें.
इन निगहाओं में डूबता किधर में चला
कब तेरा हो गया, दिल पता न चला
तेरे रूप की मिठास में चाय फीकी पड़ गई
कब ये वक्त कट गया पता न चला.